Wednesday, 30 July 2025

 💐 *एड. संतोष चव्हाण / एड. आनंद राऊत इनकी सी. आर. पी. सी. एडव्होकेट विंग के राष्ट्रिय सहसचिव पद पर नियुक्ती !*


      *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* की डाटर कंसर्न राष्ट्रिय संघटन *"सी.आर.पी.सी. एडव्होकेट विंग"* के *"राष्ट्रिय सहसचिव "* पद पर *एड. संतोष चव्हाण / एड. आनंद राऊत* इनकी नियुक्ति सर्वोच्च न्यायालय के वकिल / सी.आर.पी.सी. एडव्होकेट विंग के राष्ट्रिय अध्यक्ष *एड. किशोर राम लांबट* इन्होने की है. *एड चव्हाण / एड राऊत* ये नामांकित मान्यवर है.  एड चव्हाण तथा एड. राऊत इनकी नियुक्ती की जाणकारी सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के *राष्ट्रिय अध्यक्ष* तथा सीआरपीसी वुमन विंग / सीआरपीसी एडव्होकेट विंग / सीआरपीसी एम्पाइज विंग / सीआरपीसी हेल्थ विंग / सीआरपीसी बुध्द आंबेडकरी साहित्यिक (लिटररी) विंग / सीआरपीसी ट्रेड्स एंड कॉमर्स विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी वुमन क्लब के "राष्ट्रिय पेट्रान" - *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्हे दी गयी है. एड राउत / एड चव्हाण ये न्यायालय में प्रॅक्टीस भी करते है तथा कानुनी सलाह भी देते है. इनके इस नियुक्ती पर *एड. अनिल वैद्य (माजी न्यायाधीश) / एड. डॉ राजन / एड. डॉ मोहन गवई / एड. बृहद्रथ मोरया / एड. राजेश लाख / एड. सी एफ भागवानी / सुर्यभान शेंडे / प्रा. नितीन तागडे / इंजी. गौतम हेंदरे / डॉ. मनिषा घोष / दिलिप तांदळे / राजेंद्र घोरपडे / शालिक जिल्हेकर / रवी पाटील / एड. प्रज्ञा निकोसे / करुणा रामटेके / डॉ . भारती लांजेवार / सुरेखा खंडारे / सीमा बोरकर / डॉ राजेश नंदेश्वर* आदी सभी पदाधिकारी वर्ग ने उनका अभिनंदन किया है.

No comments:

Post a Comment