🤝 *सर्वोच्च न्यायालय के AOR एड किशोर राम लांबट सीआरपीसी एडव्होकेट विंग के राष्ट्रिय अध्यक्ष नियुक्त.*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (CRPC) की डॉटर विंग *"सीआरपीसी एडव्होकेट विंग"* इस राष्ट्रिय संघटन के *"राष्ट्रिय अध्यक्ष"* पद पर, सर्वोच्च न्यायालय के AOR *एड. किशोर राम लांबट* इनकी नियुक्ती, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी शिफारस पर, सेल के राष्ट्रिय सचिव *सुर्यभान शेंडे* इन्होने जाहिर की है. एड राम लांबट इनका सर्वोच्च न्यायालय के एडव्होकेट चेंबर में चेंबर है. एड राम लांबट इनके नियुक्ती पर, सर्वोच्च / उच्च न्यायालय के *एड. राजेशकुमार लाख / एड. एम एस. पराते / एड. सी. एफ. भागवानी / एड. मोहन गवई / एड. गौतमादित्य / एड. वैभव बोरकर / एड. सागर लांबट* आदी वकिल वर्ग ने अभिनंदन किया है.
No comments:
Post a Comment