👩🎨 *सी.आर.पी.सी. वुमन क्लब (CRPC Women Club) पर - वंदना जीवने, डॉ. किरण मेश्राम, दिपाली शंभरकर, डॉ. मनिषा घोष, ममता वरठे, प्रा. वर्षा चहांदे, डॉ. भारती लांजेवार, सुरेखा खंडारे....!*
*सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* (सी. आर. पी. सी.) इस राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत, सामाजिक संघटन के सांस्कृतिक विंग - *"सी. आर. पी. सी. वुमन क्लब"* (CRPC Women Club) की घोषणा, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने जाहीर की है. सदर *"वुमन क्लब"* के "अध्यक्ष" पद पर *वंदना जीवने*, "कार्याध्यक्ष" पद पर *डॉ. किरण मेश्राम*, "महासचिव" पद पर *दिपाली शंभरकर*, "संघटक" पद पर *ममता वरठे*, "कोषाध्यक्ष" पद पर *डॉ. मनिषा घोष*, "उपाध्यक्ष" पद पर *प्रा. वर्षा चहांदे*, "सचिव" पद पर *डॉ. भारती लांजेवार / सुरेखा खंडारे* इनकी नियुक्ती की है. इस वुमन क्लब के माध्यम से, महिलाओं के सांस्कृतिक गुणों को तराशा जाएगा. और उन्हे आगे बढने के लिये, नये नये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उपरोक्त पदाधिकारीयों के नियुक्ती पर, सी.आर.पी.सी. पदाधिकारी वर्ग ने, उनका अभिनंदन किया है.
No comments:
Post a Comment