Tuesday, 29 September 2020

Food grains and Dhamma Books distribution at Sadhamma Buddha Vihar, Ambedkar Nagar, Wadi by Civil Rights Protection Cell

 😷 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा वाडी, नागपुर में अनाज वितरण / धम्म पुस्तक दान एवं उद्दोग मार्गदर्शन...!*


     सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल - शाखा वाडी सर्कल द्वारा, शनिवार दिनांक ११ जुलै २०२० को दोपहर १.३० बजे *"सदध्म बुद्ध विहार, डॉ. आंबेडकर नगर, वाडी, अमरावती रोड"* में गरजमंदो को *"अनाज वितरण"* तथा बुद्ध विहार को *"धम्म पुस्तक दान"* कार्यक्रम का आयोजन, *"जीवक वेल्फेअर सोसायटी"* के सहयोग से एवं सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिंद जीवने 'शाक्य'* इनके प्रमुख मार्गदर्शन में, *भंते पुर्णाबोधी* इनकी उपस्थिती में, तथा सेल के महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा *वंदना जीवने, डॉ. किरण मेश्राम (राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा), डॉ. मनिषा घोष (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), प्रा. डॉ. नीता मेश्राम (राष्ट्रीय सहसचिव), अनिता फुलकर ( राज्य उपाध्यक्ष)* इनकी प्रमुख उपस्थिती में किया गया. उस अवसर पर, सेल की कार्याध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम* ने, महिलाओं को व्यवसाय मार्गदर्शन किया. सदर कार्यक्रम में सेल के वाडी सर्कल की *ममता गाडेकर, मंगला वनदुधे, संध्या सोमकुवर, कल्पना गोवर्धन, वैशाली राऊत, दिपाली बोदेले, सीमा मेश्राम* आदी पदाधिकारी वर्ग का योगदान रहा.


















No comments:

Post a Comment