🔹 *भिख्खु संघ के संघानुशासक भदंत सदानंद महाथेरो नहीं रहें. कल उनका अंत्यसंस्कार शाम ५ बजे केळझर में....!*
* सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के डॉ मिलिन्द जीवने इन्होने उन्हे आदरांजली दी...!
अखिल भारतीय बौध्द भिख्खु संघ के संघानुशासक *भदंत सदानंद महाथेरो* इनका निर्वाण नागपुर में, मंगलवार दिनांक ४ अगस्त २०२० को दोपहर २.०० बजे, ऍलेक्स हास्पिटल ले जाते समय अम्बुलंस में हो गया. लोगों के श्रध्दा सुमन अर्पण करने के लिये, *"संघाराम बौद्ध विहार"* संघर्ष नगर, मारोती शो रुम के पिछे - दिनांक ५ अगस्त सुबह ११ बजे तक रखा गया है. दिनांक ५ अगस्त २०२० को शाम ५.०० बजे *केळझर* के धम्मराजिका बौद्ध विहार परिसर में, उनका अंत्यसंस्कार किया जाऐगा. भदंत के निर्वाण पर *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके साथ *वंदना जीवने, डॉ. किरण मेश्राम, अधिर बागडे, अनिल गजभिये, दिपाली शंभरकर, डॉ. मनिषा घोष, ममता वरठे* आदी पदाधिकारी वर्ग ने, संघाराम विहार जाकर, भदंत को आदरांजली दी. समता सैनिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *इंजी. विजय मेश्राम* इन्होने आने वाले मान्यवर लोगों को, कल के अंतसंस्कार की जानकारी दी.
No comments:
Post a Comment