🔹 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा शिक्षक दिन पर महात्मा फुले - सावित्रीबाई फुले को अभिवादन...!*
भारत में ५ सितंबर को राधाकृष्णन के जन्म दिन पर, शिक्षक दिन मनाना ही गलत है. राधाकृष्णन पर, अपने छात्र का थिसिस चुराने का, केवल आरोप ही नहीं तो, केस भी दायर की गयी थी. तो वे आदर्श शिक्षक कैसे...? बाकी शिक्षा क्षेत्र में, उनका योगदान शुण्य है. केवल महात्मा ज्योतीबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले इनका जन्म दिन ही, *"शिक्षक दिन"* मनाने हेतु सर्वथा योग्य है. और सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल, भारत सरकार से, वह मांग भी करती है. इस लिए, आज के दिन सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के पदाधिकारी वर्ग ने, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी प्रमुख उपस्थिती में, महात्मा ज्योतीबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले इन्हे अभिवादन किया. उस अवसर पर, सेल की *वंदना जीवने, डॉ किरण मेश्राम, प्रा. डॉ. नीता मेश्राम* उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment