Tuesday, 29 September 2020

 😷 *सुगत नगर पोलिस स्टेशन, नागपुर में सॅनिटायझर / मास्क वाटप, कोरोना स्प्रेईंग, वॄक्षारोपन कार्यक्रम सिव्हिल राईट्स तथा अन्य संघटन के संयुक्त तत्त्वधान में संपन्न...!*


     *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (CRPC)* तथा अन्य सामाजिक संघटन - *"राधेश्याम बहुद्देशीय सेवा संस्था, श्रध्दा बहुद्देशीय संस्था, निस्वार्थ बहुद्देशीय संस्था, श्री महालक्ष्मी सामाजिक संस्था, ज्ञानोदय बहुद्देशीय जनकल्याण संस्था, प्रज्ञाशील बहुद्देशीय संस्था"* इनके संयुक्त तत्वधान में, *"सुगत नगर पोलिस स्टेशन"* में, गुरुवार दिनांक ६ अगस्त को सुबह ११.३० बजे *"सॅनिटायझर / मास्क वाटप कार्यक्रम तथा पोलिस स्टेशन परिसर में कोरोना स्प्रेईंग, वॄक्षारोपन कार्यक्रम"* का सफल आयोजन किया गया. सदर कार्यक्रम में CRPC के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* सुगत नगर पोलिस स्टेशन के वरिष्ठ एस.पी. *मनोज अंधारे*, मनपा आसीनगर झोन के आरोग्य अधिकारी *किशोर बागडे* यह मान्यवर प्रमुख अतिथी थे. सदर कार्यक्रम की सफलता के लिये, सेल की राष्ट्रीय महासचिव *डॉ. किरण मेश्राम, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. राजेश नंदेश्वर* मनपा के आरोग्य निरीक्षक *रोशन जांभुळकर* एस.एम.एस. के *संजय केदार,* ज्ञानोदय के *राहुल वासनिक*, प्रज्ञाशील की *हिरा गेडाम*, निस्वार्थ की *इंदुताई मेश्राम*, राधेश्याम संस्था की *प्रज्ञा मेश्राम*, श्रध्दा की *संगिता टेंभुर्णे* इनका विशेष योगदान रहा.


निमंत्रक : *डॉ. किरण मेश्राम* राष्ट्रीय महासचिव





सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल

No comments:

Post a Comment