💐 *CRPC Women Club के कार्यालय का नागपुर में उदघाटन संपन्न...!!!*
*सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महिला विंग / एम्लाई विंग तथा CRPC वुमन क्लब के राष्ट्रीय पेट्रान *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' सर* इनके मंगल हाथों, *"CRPC Women Club"* का उदघाटन १८ अगस्त को, सेल के नागपुर मुख्यालय में संपन्न हुआ. उस अवसर पर, सेल के राष्ट्रीय पदाधिकारी - *कवि सुर्यभान शेंडे, वंदना जीवने, शंकरराव ढेंगरे, सुमेध कांबले* इन मान्यवरों की प्रमुख रूप से उपस्थिती थी. साथ ही *डॉ. किरण मेश्राम, दिपाली शंभरकर, डॉ. मनिषा घोष, ममता वरठे, इंजी. माधवी जांभुलकर, प्रा. डॉ. वर्षा चहांदे, प्रा. डॉ. नीता मेश्राम, डॉ. भारती लांजेवार, प्रा. डॉ. सविता कांबळे, दिशा चनकापुरे, मिलिन्द गाडेकर, अधिर बागडे, अनिल गजभिये, रमेश वरठे, राजु मेश्राम, वीणा पराते, ममता गाडेकर, संध्या रंगारी, उत्तम घागरगुंडे, सुरेश रंगारी* इन CRPC पदाधिकारी तथा Women Club के पदाधिकारी वर्ग ने, सदर कार्यक्रम की सफलता में अपना महत्त्वपुर्ण योगदान दिया.
स्नेहांकित :-
*डॉ. किरण मेश्राम* (मो.न. 93711 40469)
राष्ट्रीय महासचिव, सी.आर.पी.सी.
राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा, सी.आर.पी.सी. (वुमन विंग)
राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा, सी.आर.पी.सी. वुमन क्लब
राष्ट्रीय सल्लागार, सी.आर.पी.सी. (एम्लाई विंग)
No comments:
Post a Comment