Tuesday, 29 September 2020

Civil Rights Protection Cell Employees Wing body declared

 🌹 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (एम्लाई विंग) का गठण...!* (CRPC Employees Wing)... *वंदना जीवने, सत्यजीत जानराव, प्रा. श्रीकांत सिरसाठे, इंजी. विवेक मवाडे, प्रा. वर्षा चहांदे, प्रा. नीता मेश्राम, शंकरराव ढेंगरे, निवॄत्ती रोकडे, डॉ. किरण मेश्राम, अॅड. दयानंद माने इनकी कर्मचारी विंग पर नियुक्ती....!*


     *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने कर्मचारी विंग - *"CRPC Employees Wing"* के "राष्ट्रीय अध्यक्ष" पद पर *वंदना जीवने,* "राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष" पद पर *सत्यजीत जानराव,* "राष्ट्रीय महासचिव" पद पर *प्रा. श्रीकांत सिरसाठे,* "राष्ट्रीय उपाध्यक्ष" पद पर *प्रा. वर्षा चहांदे,* "राष्ट्रीय सचिव" पद पर  *प्रा. नीता मेश्राम,* "सल्लागार" पद पर *शंकरराव ढेंगरे / डॉ. किरण मेश्राम / निवॄत्ती रोकडे,* तथा "कानुनी सलाहकार" पद पर *अॅड. दयानंद माने* इनकी नियुक्ती घोषित की है. यह जानकारी सेल की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता *सुर्यभान शेंडे* इन्होने एक विज्ञप्ती में दी है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारी वर्ग, ये आंबेडकरी मुव्हमेंट से जुडे है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारी वर्ग को, हमारी बहुत सारी मंगलमय भावना है...!!!












No comments:

Post a Comment