💐 *केशवराव चिमोटे शिक्षण संस्था बोरगाव नागपुर द्वारा आदिवासी संदर्भ में चर्चा...!*
केशवराव चिमोटे शिक्षण संस्था बोरगाव नागपुर द्वारा, शुक्रवार दिनांक ३ जुलै २०२० को, आदिवासी उत्थान तथा मदत करना, इस विषय पर महत्त्वपुर्ण चर्चा, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* तथा राष्ट्रीय महासचिव *डॉ.किरण मेश्राम* इनकी प्रमुख उपस्थिती में, संघटन की प्रमुख *आशा तुमडाम* इन्होने आयोजित की थी. सदर चर्चा में *राणी* भी उपस्थित थी. सदर चर्चा होने के उपरांत आशा तुमडाम इन्होने, *डॉ.किरण मेश्राम इनका सी.आर.पी.सी के राष्ट्रीय महासचिव बनने पर*, डॉ. मिलिन्द जीवने इनको हाथो, डॉ किरण का सत्कार किया गया. सदर चर्चा के समारोप के समय डॉ मिलिन्द जीवने इन्होने, आशा तुमडाम इन्हे धम्म पुस्तके सेंट की.
No comments:
Post a Comment