💐 *भुखे - प्यासे लोगों को अनाज एवं जिवनावश्यक वस्तु वितरण यह महान कार्य....!*
*भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई*
(शिलाआई मदर करियरींग सेंटर एवं केनशीन दो कराटे बहुद्देशीय संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिवादन...!)
शिलाआई मदर करियरिंग सेंटर एवं केनशीन दो कराटे बहुद्देशीय संस्था की ओर से, गरजु एवं गरिब लोगों के लिये, संस्था के प्रमुख *सेंसाई - सुमित नागदवने* इन्होने *मुफ्त अनाज एवं जिवनावश्यक वस्तु ओं कीट वितरण कार्यक्रम"* का आयोजन पंचशील नगर, नागपुर कार्यालय में, शुक्रवार दिनांक २४ जुलै २०२० को आयोजित किया. उस अवसर पर *भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई* एवं भिख्खु संघ तथा सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* प्रमुख अतिथी के उपस्थित थे.
उस पावन अवसर पर बोलते हुये *भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई* ने कहा कि, *"कराटे के मेरे प्रिय शिष्य सेंसाई - सुमित नागदवणे इन्होने कराटे क्षेत्र में, युवा लडके - लडके इन्हे कराटे का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया है. इसके साथ ही युवा वर्ग को, करियर के बारे में जागॄत कर बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर जी के मिशन को, आगे ले जाने का कार्य कर रहे है. यही नहीं, अब तो गरिब - गरजमंद लोगों को मुफ्त में, अनाज एवं जिवनावश्यक वस्तु वितरण भी कर रहे है. यह दान कार्य बुध्द धम्म का एक अविभाज्य अंग है. और यह महान कार्य करने के लिये, उन्होंने उनकी प्रशंसा की...!"*
उस अवसर पर सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने भी भाषण किया. तथा संघटन का राष्ट्रीय स्मॄतिचिन्ह *सुमित नागदवणे* इन्हे देकर सन्मानित किया. उनके साथ ही नागदवणे जी के शिष्य *कॄष्णा भलावी* इनको भी सन्मानित किया.
सदर *"अनाज एवं जिवनावश्यक वस्तु वितरण कार्यक्रम"* का संचालन सेंसाई बुध्दरख्खित बनसोड (धम्मचारी श्रमणमित्र) इन्होने किया. तथा सेंसाई सिमा नागदवणे, सेंसाई कॄष्णा भलावी, विनोद बागडे, महादेव गजभिये, बंडु नागदवणे, वैभव डाखोळे, रेखा खरे, अपेक्षा नागदवणे, पुनम कांबले, महेश कांबले, मयुर बागडे, विवेक कर्लावार, रामदिन सायराम, खेमराज पवनीकर, राहुल बारमाटे आदी साथियों का इस कार्यक्रम में योगदान रहा.
No comments:
Post a Comment