👌 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ मिलिन्द जीवने इनका मुंबई कार्यक्रम !*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* तथा दि बुध्दीस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के *शंकरराव ढेंगरे*'इनका दो दिवसीय मुंबई दौरा प्रायोजीत रहा. उस दौरे में *"महाबोधी महाविहार बुध्दगया मुक्ती आंदोलन"* संदर्भ की बैठक में सहभाग रहा. *"इंदु मिल्स, दादर मुंबई"* इस १२ एकर जगह पर, *"डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक"* निर्माण हेतु पोष्ट ऑफिस मुंबई में कार्यरत रहे *चंद्रकांत भंडारे* इनके प्रयास से / कॅमुनिस्ट नेते *शैलेंद्र कांबळे* इनका सहकार्य मिलने से / तत्कालीन प्रधानमंत्री *व्ही. पी. सिंग* इन्होने *"इंदु मिल्स"* की १२ एकर जगह पर, *"डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक"* बनाने का निर्णय लिया था. सदर जाणकारी मिलते ही बहुजन महासंघ के नेता *एड. प्रकाश आंबेडकर* इन्होने *चंद्रकांत भंडारे* इन्हे अपने घर बुलाकर, वह कागजात देखे थे. और तिन चार दिन के बाद *आनंदराज आंबेडकर* इनके नेतृत्व (???) में *"इंदु मिल्स आंदोलन"* का नाटक खडा किया. *चंद्रकांत भंडारे* इनके नागपुर दौरे में, भंडारे जी इन्होने *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनसे उनके ऑफिस जाकर चर्चा की. *शैलेश कांबळे* इनका भी डॉ मिलिन्द जीवने इनको फोन आया. अभी अभी के डॉ जीवने इनके मुंबई दौरे में, *चंद्रकांत भंडारे* इनका हर्नीया ऑपरेशन होने के बाद भी, *डॉ मिलिन्द जीवने* इनको मिलने वे चैत्यभूमी आये.
*"महाबोधी महाविहार बुध्दगया मुक्ती आंदोलन"* संदर्भ में मिटिंग के बाद, नामांकित उद्योगपती / कमानी ट्युब्स की डायरेक्टर / पद्मश्री - *कल्पना सरोज* इनसे भी डॉ मिलिन्द जीवने इनकी सदिच्छा भेट हुयी. डॉ मिलिन्द जीवने इनके मंत्रालय मुंबई में "नवं तेजस्विनी महोत्सव" को भेट देते समय, मिडिया एंकर *मिस स्नेहल प्रधान* इन्होने सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी मुलाखत ली. उस समय मिडिया एंकर *मिस केतकी वरेरकर* भी स्नेहल को सहकार्य कर रह थी. उस समय दि बुध्दीस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के *शंकरराव ढेंगरे* भी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment