🤝 *महाबोधी महाविहार बुध्दगया मुक्ती आंदोलन संदर्भ में १४ अक्तुंबर २०२५ को महामोर्चा निकालने हेतु सह्याद्री गेस्ट हाऊस मुंबई में सर्व पक्षीय / सर्व संघटनों की महा बैठक संपन्न !*
*"महाबोधी महाविहार बुध्दगया"* मुक्ती आंदोलन संदर्भ में चर्चा करने के लिये सह्याद्री गेस्ट हाऊस मुंबई में सर्व पक्षीय / सर्व संघटनों की महा बैठक आयोजन किया गया. सदर बैठक में केंद्रीय मंत्री *रामदास आठवले* / रिपब्लिकन नेते *प्रा. जोगेंद्र कवाडे - डॉ राजेंद्र गवई - दिलिप निकाळजे - डॉ. एड. सुरेश माने*/ माजी मंत्री *अविनाश महातेकर / भदंत राहुल बोधी* / नामांकित उद्दोजिका पद्मश्री *कल्पना सरोज* / सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* / दि बुध्दीस्ट स़सायटी ऑफ इंडिया के *शंकरराव ढेंगरे* / *गौतम सोनवणे / धनराज चिरणकर 'ज्ञानमित्र* / तथा बहुत से मान्यवर उपस्थित थे. तथा सभी ने १४ अक्तुंबर २०१५ का महामोर्चा सफल बनाने की अपिल की है.
No comments:
Post a Comment