Monday, 12 June 2023

 ✍️ *नांदेड के अक्षय भालेराव इनकी हत्या प्रकरण तथा अकोला की कु. हिना मेश्राम इन पर बलात्कार कर, हत्या करने के विरोध में, सी.आर.पी.सी. द्वारा जिल्हाधिकारी को निवेदन दिया गया.* 


     *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / सीआरपीसी ॲडव्होकेट विंग / सीआरपीसी वुमन विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी एम्प्लॉईज विंग / सीआरपीसी वुमन क्लब* इनके संयुक्त तत्वाधान में, *"नांदेड के अक्षय भालेराव हत्या प्रकरण"* तथा अकोला की *कु.‌ हिना मेश्राम* इस छात्रा पर, मुंबई के छात्रावास में, बलात्कार कर, हत्या के विरोध में, मुख्यमंत्री के नाम निवेदन मा.‌ जिल्हाधिकारी नागपुर इनके मार्फत, *सोमवार दिनांक १२ जुन २०२३ को दोपहर २.३० बजे, "जिल्हाधिकारी कार्यालय"* सिव्हिल लाईन्स, नागपुर में, सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*  इनके साथ नागपुर जिला बार के अध्यक्ष *एड.‌ रोशन बागडे* / जिल्हा बार के माजी महासचिव तथा सेल के राष्ट्रिय सचिव *एड.‌ मनोज साबळे* / जिल्हा बार के माजी अध्यक्ष *एड.‌ कमल सतुजा - एड.‌ प्रकाश‌ जायस्वाल* /सेल के *एड.‌ श्रीधर कालकर - सुनिल गायकवाड़ - एड.‌ विष्णु पानतावणे* /‌ सेल‌‌ के राष्ट्रिय सचिव *सुर्यभान शेंडे* / उच्च न्यायालय के *एड. संतोष चांदे* / आदी मान्यवरों के नेतृत्व‌ में, मा जिल्हाधिकारी  इन्हे निवेदन दिया गया. उस अवसर पर, सेल‌ के *एड.‌ विष्णु पानतावणे / विजय भैसारे / डॉ. मनिषा घोष / डॉ. राजेश नंदेश्वर / एड.‌ सागर गणवीर / रवी पाटील / शिवनाथ नागदेवे / अनिल निमजे / संध्या सोमकुवर / एड.‌ संतोष चव्हान / एड.‌ देवेंद्र यादव / एड.‌ सुजाता बागडे / एड.‌ सविता कांबळे / एड.‌ दिनेश तिवारी / एड.‌ राखी आहुजा / सरदार कर्नलसिंग दिगवा / एस.‌ के.‌ शेबे / एड.‌ एस.‌व्ही.‌गायकवाड / एड.‌ एस.‌एम.‌ गणवीर / एड.‌ व्ही. एच. मेश्राम / एड.‌ अस्मिता तिडके / एड.‌ ज्योती वालदे / एड.‌ कांचन‌ वराडे / एड. नेहा सोनटक्के / एड.‌ विजया बागडे / एड.‌ स्नेहल पखिड्डे / एड.‌ नितेश‌ समुद्रे / कु.‌ सुजाता वालदेकर / एड. आनंद‌ मनोहर / एड.‌ हरिदास मेश्राम  / एड.‌ आकाश‌ कांबळे / एड.‌ विजय नितनवरे / एड. अविनाश‌ आटे / एड. विलास राऊत* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment