Tuesday, 16 December 2025

 💐 *जीवन आश्रय सेवा संस्था द्वारा संचालित वृध्दाश्रम / अनाथालय को सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल की सदिच्छा भेट !*


      नागपूर शहर के संजय गांधी नगर, राणी दुर्गावती चौक में स्थित, *"जीवन आश्रय सेवा संस्था"* द्वारा संचालित *"वृध्दाश्रम / अनाथालय"* को, *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* अर्थात सीआरपीसी के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके साथ सीआरपीसी के *एड. राजेश लाख / दिलिप तांदळे / युसुफ खान / राजेंद्र घोरपडे* इन्होने आज सदिच्छा भेट दी. आज संस्था के ट्रस्टी *डॉ विकास शेंडे - अश्विनी शेंडे* इनके सुपुत्र यश का जन्म दिन भी था. अत: डॉ विकास इन्होने अपने सुपुत्र का जन्म दिन वृध्दाश्रम - अनाथालय लाभार्थी के साथ ही मनाने का निर्णय लिया. अत: सीआरपीसी ओर से यश को जन्म दिन पर भेट थी गयी. उस अवसर पर सीआरपीसी के *एड. राजेश लाख / दिलिप तांदळे* इन्होने फिल्मी गीत सादर किये. सदर संस्था वृध्दाश्रम - अनाथालय प्रती अपना दायित्व निभा रही है. अगर आप भी उनके साथ अपना सहयोग दे तो, वह बहुत अच्छा प्रयास होगा. हम आप लोगों को सहकार्य करने का आवाहन करते है.

No comments:

Post a Comment