Sunday, 14 December 2025

 💐 *सीआरपीसी एम्प्लॉइज विंग के डॉ सिध्दार्थ मोरे ये राष्ट्रिय संघटक / सीआरपीसी कल्चरल विंग के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष नियुक्त !*


      *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* की डाटर कंसर्न राष्ट्रिय संघटन *"सी.आर.पी.सी. एम्प्लॉइज विंग"* के *"राष्ट्रिय संघटक"* तथा *"सीआरपीसी कल्चरल विंग"* के *"राष्ट्रिय उपाध्यक्ष"* पद पर *डॉ सिध्दार्थ मोरे*  इनकी नियुक्ति सीआरपीसी के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके आदेश पर राष्ट्रिय सचिव - कवि *सुर्यभान शेंडे* इन्होने घोषित की है. सदर नियुक्ती सुचना सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के *राष्ट्रिय अध्यक्ष* तथा सीआरपीसी वुमन्स विंग / सीआरपीसी एडव्होकेट विंग / सीआरपीसी एम्पाइज विंग / सीआरपीसी हेल्थ (डॉक्टर) विंग / सीआरपीसी बुध्द आंबेडकरी साहित्यिक (लिटररी) विंग / सीआरपीसी इंजीनियर्स विंग / सीआरपीसी ट्रेड्स एंड कॉमर्स विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी कल्चरल विंग / सीआरपीसी वुमन्स क्लब के "राष्ट्रिय पेट्रान" - *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*  इन्हे दी गयी है. मोरे जी भारत सरकार में *शिक्षा अधिकारी* रहे है और भारत सरकार के लेबर तथा एम्प्लॉयमेंट मंत्रालय में *"डिविजनल डायरेक्टर"* पद से सेवानिवृत्त हुये है. तथा विभिन्न समितीयों पर भी कार्यरत है. डॉ मोरे जी, इनका विशेष परिचय यह कि, आंबेडकरी महाकवि *वामनदादा कर्डक* इनके वे भांजे है. वामन दादा उनके घर भी रहा करते थे. वामनदादा का इतिहास लिखाण करनेवालों को, उन्होंने बहुतसी जाणकारी थी है. वामनदादा इनके बहुतसे साहित्य उनके पास संकलीत है. *डॉ मिलिन्द जीवने* इनका भी वामनदादा के साथ नामांतर आंदोलन समय बैठक हुयी थी. मोरे जी के इस नियुक्ती पर सभी पदाधिकारी वर्ग ने उनका अभिनंदन किया है.

No comments:

Post a Comment