💐 *अनिरुद्ध शेवाळे (नामांकित गायक - गीतकार) ये सीआरपीसी कल्चरल विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त !*
*सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* की डाटर कंसर्न राष्ट्रिय संघटन *"सी.आर.पी.सी. कल्चरल विंग"* के *"राष्ट्रिय उपाध्यक्ष"* पद पर *अनिरुद्ध शेवाळे* (नामांकित गायक - गीतकार) इनकी नियुक्ति "सीआरपीसी कल्चरल विंग" के राष्ट्रिय अध्यक्ष *सुर्यभान शेंडे* इन्होने सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनसे चर्चा करने के उपरांत, सीआरपीसी कल्चरल विंग के राष्ट्रिय महासचिव *दिलिप तांदळे* इन्होने घोषित की है. सदर नियुक्ती सुचना सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के *राष्ट्रिय अध्यक्ष* तथा सीआरपीसी वुमन्स विंग / सीआरपीसी एडव्होकेट विंग / सीआरपीसी एम्पाइज विंग / सीआरपीसी हेल्थ (डॉक्टर) विंग / सीआरपीसी बुध्द आंबेडकरी साहित्यिक (लिटररी) विंग / सीआरपीसी इंजीनियर्स विंग / सीआरपीसी ट्रेड्स एंड कॉमर्स विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी कल्चरल विंग / सीआरपीसी मायनारीटी विंग / सीआरपीसी वुमन्स क्लब के "राष्ट्रिय पेट्रान" - *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्हे दी गयी है. *अनिरुद्ध शेवाळे* ये नामांकित गायक - गीतकार है. संत महापुरुषों के वैचारिक मुव्हमेंट के, आंतरराष्ट्रीय प्रबोधनकार भी है. सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ जीवने सर से, उनकी अच्छी मित्रता भी है. उन के इस नियुक्ती पर सभी पदाधिकारी वर्ग ने उनका अभिनंदन किया है.
No comments:
Post a Comment