Tuesday 4 October 2022

Free Medical Camp at Deekshabhoomi Nagpur on 4-:5 Octo 2022

 🏥 *दीक्षाभूमी पर डॉ. मिलिन्द जीवने इनकी उपस्थिति मे मुफ्त रोग निदान शिबिर का उदघाटन संपन्न..!*


      *"धम्मचक्र प्रवर्तन दिन"* के उपलक्ष में, हर साल की तरह इस साल भी *"सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / जीवक वेलफेयर सोसायटी / अश्वघोष बुध्दीस्ट फाऊंडेशन"* इनकी सयुंक्त तत्वाधान में, *"मुफ्त रोग निदान शिबिर"* का आयोजन, दिनांक ४ - ५ - ६ अक्तुंबर २०२२ को दिन - रात २४ घंटे *"संत चोखामेला होस्टेल परिसर"* में किया गया है. सदर परिषद का उदघाटन *मंगलवार दिनांक ४ अक्तुंबर २०२२* को *दोपहर १.०० बजे* "संत चोखामेला होस्टेल परिसर" में सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके हाथों संपन्न हुआ. उस अवसर पर *इंजी. विजय बागडे / इंजी. श्रीकांत तुपकर /  सूर्यभान शेंडे / शंकरराव ढेंगरे* यह मान्यवर " प्रमुख अतिथी" थे. सदर शिबिर में सोलापुर से सीआरपीसी के प्रदेश महासचिव *सत्यजीत जानराव* उनके नेतृत्व मे, कुछ पदाधिकारी वर्ग उपस्थित था. उस शिबिर में *डॉ. पी. एल. बनसोड. / डॉ. अमित नाईक / डॉ. प्रमोद चिंचखेडे / डॉ. मनिषा घोष / डॉ. भारती लांजेवार / डॉ. राजेश नंदेश्वर* इत्यादी डॉक्टर अपनी सेवाएं दें रहे है. सदर शिबिर की सफलता मे *रेशमा सहारे* इनके साथ टिम काम कर यही है. अत: उस शिबिर का लाभ उठाने की अपिल की गयी है.

No comments:

Post a Comment