Thursday, 27 November 2025

 💐 *इंजी. डॉ. नागेंद्र देवके इनकी सीआरपीसी इंजीनियर्स विंग के राष्ट्रिय कार्याध्यक्ष पद पर नियुक्ती !*


      *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* की डाटर कंसर्न राष्ट्रिय संघटन *"सी.आर.पी.सी. इंजीनियर्स विंग"* के *"राष्ट्रिय कार्याध्यक्ष"* पद पर *इंजी डॉ नागेंद्र देवके* इनकी नियुक्ति इंजीनियर्स विंग के राष्ट्रिय अध्यक्ष *इंजी. अनंत खोब्रागडे* इनकी शिफारस पर, सीआरपीसी के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने* इन्होने की है. इंजी देवके जी एस टी महांमडल में *"मुख्य अभियंता"* पद पर कार्यरत थे.  सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के *राष्ट्रिय अध्यक्ष* तथा सीआरपीसी वुमन विंग / सीआरपीसी एडव्होकेट विंग / सीआरपीसी एम्पाइज विंग / सीआरपीसी हेल्थ (डॉक्टर) विंग / सीआरपीसी बुध्द आंबेडकरी साहित्यिक (लिटररी) विंग / सीआरपीसी इंजीनियर्स विंग / सीआरपीसी ट्रेड्स एंड कॉमर्स विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी वुमन क्लब के "राष्ट्रिय पेट्रान" - *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*  है. इंजी देवके जी ये सामाजिक क्षेत्र से भी जुडे है. देवके जी के इस नियुक्ती पर सभी पदाधिकारी वर्ग ने उसका अभिनंदन किया है.

No comments:

Post a Comment