Tuesday 29 September 2020

Concept of CRPC Women Club...Dr. Milind Jiwane

 👩‍🎨 *"सी.आर.पी.सी. वुमन क्लब"* - हमारे इस *"सांस्कृतिक विंग"* की व्यापक संकल्पना. (सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के अधिन)

         *डॉ. किरण मेश्राम,* राष्ट्रीय महासचिव

          सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल

          मो. 8329720032, 9371140469


     *"सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल"* के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' सर* इन्होने, १८ अगस्त १९९३ को, यह राष्ट्रीय सामाजिक संघटन बनाने के बाद, *"आंबेडकरी महिला वर्ग"* के उत्थान - चेतना जगाना तथा हमारे प्रत्येक महिला पदाधिकारी वर्ग में, *"उत्तम संघटन कौशल्य"* के निर्माण हेतु - १ जनवरी २०२० को, *"सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (वुमन विंग)"* इस और एक राष्ट्रीय सामाजिक संघटन का निर्माण किया. इस के साथ साथ ही *"आंबेडकरी कर्मचारी वर्ग"* के उत्थान - चेतना जगाना तथा *"उत्तम संघटन कौशल्य"* के निर्माण हेतु - *"सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (एम्प्लाई विंग)"* इस राष्ट्रीय संघटन का निर्माण, १८ अगस्त २०२० को होने जा रहा है.

    उपरोक्त सभी के सभी संघटन, यह राष्ट्रीय सामाजिक संघटन है. हमारे *'आंबेडकरी सांस्कृतिक मुव्हमेंट"* की गतीशिलता बहुत ही घिमी है. या ना के बराबर ही है...! इस के साथ ही हमें, *"सकारात्मक नयी संस्कृती"* का, निर्माण भी करना है. *"नया भारत - विकास भारत - चक्रवर्ती सम्राट अशोक भारत - नयी भारतीय संस्कृती"* का निर्माण करना भी, यह हमारे आदरणीय *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' सर"* इनकी एक बडी सोच है. और उस दिशा में, पहल के रूप में, आदरणीय डॉ मिलिन्द जीवने सर ने, *"सी.आर.पी.सी. वुमन क्लब"* - इस महिलाओं के "सांस्कृतिक धरातल" की बुनियाद १ जुलै २०२० को, प्राचिन नाग बौध्द लोग की नगरी नागपुर में रखी. और भविष्य में हमारे युवा वर्ग के उत्थान एवं सांस्कृतिक चेतना जगाने हेतु - *"सी.आर.पी.सी. युथ क्लब"* इस *"सांस्कृतिक धरातल"* की बुनियाद रचने का, आदरणीय डॉ. जीवने सर का एक बडा लक्ष है.

     हमारी सांस्कृतिक धरातल *"सी.आर.पी.सी. वुमन क्लब"* का पहिला लक्ष है, आंबेडकरी महिला वर्ग में *"सांस्कृतिक चेतना शॄजन"* को जगाना. इस में हमारे महिला वर्ग कें, अंदरुनी कला गुणों को देखते हुयें, उस कला गुणों को निखारना है. अत: उस दिशा में *"साधन निर्माण करना"* हमारा लक्ष है. ता कि हम *"साध्य की ओर"* बढ सके. हमें क्लब में चेस (बुध्दीबळ), कॅरम, बॅटबिंटन, क्रिकेट, मार्शल आर्ट, संगित, डान्स आदी की व्यवस्था करना है. साथ ही स्टेज डेअरिंग, भाषण कौशल्य को निखारणा भी है. कभी कभी हवा बदल हेतु हमें सहल (ट्रिप) का आयोजन करना है. और बहुत सारे प्रयोजन है. हमारे इस मिशन में, हमारी *वंदना जीवने मॅडम* वे हर पल, हमारे साथ रहती है. अत: हमारे सभी के सभी, आंबेडकरी महिला वर्ग को आवाहन है कि, वे हमारे मिशन में जुडें. और नयी संस्कृती की बुनियाद रचने में, वे हमें तन - मन - धन सह अपना योगदान दे...!!! 


* * * * * * * * * * * * * * * * * * *












No comments:

Post a Comment