Friday, 6 April 2018

Collector Nagpur sent representation of CRPC to Prime Minister.... Dr. Milind Jiwane 'Shakya'

✍ *सिव्हील राईट्स के प्रतिनिधी मंडल ने दिनांक २१ मार्च २०१८ को दिया निवेदन मा. जिल्हाधिकारी, नागपुर ने प्रधानमंत्री को भेजा !*

     सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (C.R.P.C.) का एक प्रतिनिधी मंडल सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनके नेतृत्व मे,  दिनांक २१ मार्च २०१८ को सुबह ११.३० बजे विभिन्न माँगो के लेकर मा. जिलाधिकारी, नागपुर इन्हे मिला. उस शिष्टमंडल मे अँड. वसंता उमरे, प्रा. सुखदेव चिंचखेडे, डॉ. प्रमोद चिंचखेडे, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार, चंदा भानुसे,  कु. विद्या मस्के आदी मान्यवर उपस्थित थे.  शिष्टमंडल ने मा. भारत के राष्ट्रपती, प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र के राज्यपाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इनके नाम का निवेदन उनको दिया. शिष्टमंडल ने निम्न माँगो का निवेदन दिया गया. सदर निवेदन प्रधानमंत्री एवं संबधित विभागों को भेजने की पोच जिलाधिकारी कार्यालय ने सेल को भेजी है.
* *महत्वपुर्ण माँंगे ...*
१. अपने देश का संविधानिक नाम भारत अर्थात इंडिया इस का जो भी 'हिंदुस्तान' कहकर अपमान करेगा, उन कलंकित व्यक्ती को 'देशद्रोही' घोषित करने का बील संसद मे पारित करे.
२. "भारत का संविधान" पारित संविधान सभा मे 'ऑफिसर वाईन क्लँब' है, जो संविधान सभा का अपमान है. अत: वह वास्तु "हेरिटेज" घोषित कर, उस जगह पर *"डॉ. आंबेडकर आंतरराष्ट्रिय संविधान अकादमी एवं संशोधन केंद्र"* का निर्माण हो.
३. चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती यह दिन "राष्ट्रिय दिन" घोषित कर, उस दिन सरकारी छुट्टी घोषित करे.
४. महाराष्ट्र शासन एवं अन्य शासन द्वारा इमरजंसी मे जो लोग जेल गये थे, उन्हे "स्वातंत्र सैनिक" का दर्जा एवं शासन सुविधाएँ दी गई. उसी तर्ज पर डॉ. आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ नामांतरण आंदोलन मे जो शहिद हुये, जो लोग जेल गये उन्हे तथा जिन मान्यवरों को सरकार का "डॉ. आंबेडकर पुरस्कार" प्राप्त हुआ है, उन मान्यवरों को भी "स्वातंत्र्य सैनिक" का वह दर्जा एवं सुविधाएँ घोषित हो.
५. भारत मे "भगवान बुध्द पाली केंद्रिय विद्यापिठ" की स्थापना हो. तथा पाली यह विषय केंद्रिय लोक सेवा आयोग की परिक्षा मे सम्मिलीत कर, पाली को अभिमत भाषा का दर्जा घोषित करे ... आदी...!

* इंजी. गौतम हेंदरे, नागपुर जिला अध्यक्ष
* डॉ. प्रमोद चिंचखेडे, नागपुर शहर अध्यक्ष



Wednesday, 4 April 2018

Is Indian Government & Judiciary expecting Blooded Revolution...? Dr. Milind Jiwane 'Shakya'

🎯 *क्या भारतीय राजसत्ता - न्याय व्यवस्था भगतसिंग, राजगुरू, चंद्रशेखर पुरस्कृत "रक्त रंजित युग" चाहता है...?*
         *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य', नागपुर*
         मो.न. ९३७०९८४१३८, ९२२५२२६९२२

        'गुलाम भारत" मे अंग्रेजी शासन व्यवस्था के विरोध मे, राजगुरू, चंद्रशेखर, भगतसिंग समान अनेक क्रांतीकारको के "रक्त क्रांती" की दहशत से 'गोरे अंग्रेज' परेशान रहा करते थे. वही उन महान क्रांतिकारको ने अपनी मिशन के तहत, उन गोरे अन्यायी शासकों को मौत के घाट उतारा था. परंतु कांग्रेसी राज ने उन क्रांतिकारकों के साथ साथ ही सुभाषचंद्र बोस को भी नज़र अंदाज कर, केवल अहिंसक (?) मोहनदास गांधी को ही हिरो बनाया था. आज वही पुराना इतिहास दोहरा जा रहा है ! फरक आज है तो केवल वर्ण का...! अब "काले अंग्रेज" शासन कर रहे है. क्या वही रक्तक्रांती की अपेक्षा, ये काले अंग्रेज कर रहे है...?
    राजसत्ता व्यवस्था हो या, न्याय व्यवस्था हो या, नोकरशाही व्यवस्था हो या, अन्य व्यवस्था हो, इन "काले अंग्रेजो" ने भारतीय बहुसंख्य समुदाय के अधिकारों को कुचलने का कु-तंत्र चालु किया है. क्या भविष्य मे राजगुरू, भगतसिंग, चंद्रशेखर समान रक्तक्रांती के नायक युग की अपेक्षा, यह "काले अंग्रेज" कर रहे है...? तब इस भारत का क्या हाल होगा...? *"हमे बुध्द युग चाहिये या रक्तरंजित युग...???"* जरा सोचों...!!!
* * * * * * * * * * * * * * * * * *
         (भारत राष्ट्रवाद समर्थक)

Tuesday, 3 April 2018

Satyasheel Gawai appointed as Civil Rights' Nagpur District Joint Secretary.

🔹 *सिव्हील राईट्स के सत्यशील गवई की नागपुर जिला सहसचिव पद पर नियुक्ती...*
       सिव्हील राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सि. आर. पी. सी.) की जिला उपाध्यक्ष माला सोनेकर के शिफारस पर आंबेडकरी मुव्हमेंट कार्यकर्ता आयु. सत्यशील गवई इनकी नियुक्ती, यह नागपुर जिला सहसचिव पद पर की गयी है. और सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इन्होने इसे स्विकृती प्रदान की है, अत: यह घोषणा सेल की प्रवक्ता डॉ. मनिषा घोष इन्होने की है. गवई की इस नियुक्ती पर सेल के सभी पदाधिकारी वर्ग ने, उसका अभिनंदन किया है.


CRPC filled complaint under SC / ST Atrocities Act against Two guilty Supreme Court Judges... Dr. Milind Jiwane 'Shakya'

🐾 *अनुसुचित जाती प्रतिबंधक कानुन की अवहेलना करने के कारण सर्वोच्च न्यायालय जज के विरूध्द सिव्हिल राईट्स ने अट्रोसिटी अँक्ट की शिकायत दर्ज.. !*

      सिव्हील राईट्स प्रोटेक्शन सेल (C.R.P.C.) की नागपुर जिला एवं नागपुर शहर शाखा की ओर सें, *"अनुसुचित जाती / जमाती प्रतिबंधक कानुन"* को मा. सर्वोच्च न्यायालय ने पुरी तरह कमजोर करने के कारण, उस कानुन की रक्षा हेतु *'दिनांक २ अप्रेल २०१८ को भारत बंद"* का आवाहन किया गया था, उस को सिव्हील राईट्स ने समर्थन देकर, नागपुर के निवासी जिलाधिकारी को, राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनके नेतृत्व में निवेदन दिया गया. *"वही पोलीस आयुक्त, नागपुर के ऑफीस में अनुसुचित जाती / जनजाती कानुन की धारा अंतर्गत, सर्वोच्च न्यायालय के उन दो दोषी न्यायाधीश के विरोध में शिकायत दर्ज की गयी...!"* उस अवसर पर प्रतिनिधी मंडल मे सेल के नेता प्रा. सुखदेव चिंचखेडे, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार आदी मान्यवर उपस्थित थे.


Monday, 2 April 2018

SC / ST Atrocities Act 1989 Save agitation Daily News Paper Cutting.

🐾 *भारत बंद : अनुसुचित जाती प्रतिबंधक कानुन की रक्षा  हेतु सिव्हिल राईट्स दै. लोकमत एवं हितवाद की न्युज.. !*

      सिव्हील राईट्स प्रोटेक्शन सेल (C.R.P.C.) की नागपुर जिला एवं नागपुर शहर शाखा की ओर सें, *"अनुसुचित जाती / जमाती प्रतिबंधक कानुन"* को मा. सर्वोच्च न्यायालय ने पुरी तरह कमजोर किया है, अत: उस कानुन की रक्षा हेतु *'दिनांक २ अप्रेल २०१८ को भारत बंद"* का आवाहन किया गया था, उस को  सिव्हील राईट्स ने समर्थन देकर, नागपुर के निवासी जिलाधिकारी को राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनके नेतृत्व में निवेदन दिया गया. उस अवसर पर प्रतिनिधी मंडल मे सेल के नेता प्रा. सुखदेव चिंचखेडे, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार आदी मान्यवर उपस्थित थे. वे न्युज दिनांक ३ अप्रेल २०१८ के अखबार दै. लोकमत एवं हितवाद मे प्रकाशित हुयी है.





Bharat (India) Bhand for SC / ST Atrocities Act Save... Dr. Milind Jiwane 'Shakya'

🐾 *भारत बंद : अनुसुचित जाती प्रतिबंधक कानुन की रक्षा  हेतु सिव्हिल राईट्स ने जिल्हाधिकारी को निवेदन दिया... !*

      सिव्हील राईट्स प्रोटेक्शन सेल (C.R.P.C.) की नागपुर जिला एवं नागपुर शहर शाखा की ओर सें, *"अनुसुचित जाती / जमाती प्रतिबंधक कानुन"* को मा. सर्वोच्च न्यायालय ने पुरी तरह कमजोर किया है, अत: उस कानुन की रक्षा हेतु *'दिनांक २ अप्रेल २०१८ को भारत बंद"* का आवाहन किया गया था, उस को  सिव्हील राईट्स ने समर्थन देकर, नागपुर के निवासी जिलाधिकारी को राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनके नेतृत्व में निवेदन दिया गया. उस अवसर पर प्रतिनिधी मंडल मे सेल के नेता प्रा. सुखदेव चिंचखेडे, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार आदी मान्यवर उपस्थित थे.




Sunday, 1 April 2018

My Poem .... Dr. Milind Jiwane 'Shakya'

🌾 *तु ही तो मेरी बुध्द छाया हो !*
        *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*
         मो.न. ९३७०९८४१३८

अंधकार से परे तन मन की
अरे तु ही तो मेरी बुध्द छाया हो...

खिलकर मेरे बगिचे में आतें
तु परीयों की परि बन जाती हो
सुंदर से अनमोल जीवन की
बुध्द परछाई तु कहलाती हो ...

जब मै परेशान सा रहता हुँ
स्मित देकर गले से लगाती हो
हर पल शांती कोमल मन का
प्रेम ताल संगित तुम गाती हो ...

कौन है मेरा अपना या पराया
किसी राह ना ही मंज़िल मिली हो
हर दिशा बद मैफ़िल सजी है
प्रात: ही तु बुध्द याद कराती हो ...

* * * * * * * * * * * * * * * * *