Monday 23 October 2023

 ➿ *सीआरपीसी / जीवक सोसायटी की ओर से दीक्षाभूमी पर मोफत चिकित्सा शिबिर का २३ अक्तूबर को उदघाटन‌ संपन्न‌ हुआ....!*


      सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सी.आर.पी.सी.) / जीवक वेलफेयर सोसायटी / अश्वघोष बुध्दीस्ट फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में, *"धम्मचक्र प्रवर्तन दिन"* की उपलक्ष में, *"मोफत रोग निदान शिबिर"* का आयोजन, दीक्षाभूमी के पास *"संत चोखामेला वस्तीगृह"* में, दिनांक २३/१०/२०२३ से २५/१०/२०२३ तक आयोजित किया गया है. सदर शिबिर का उदघाटन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी प्रमुख उपस्थिती में दिनांक २३/१०/२०२३ को, दोपहर ३.०० बजे संपन्न हुआ. उस अवसर पर *इंजी. विजय बागडे, इंजी. शीलकुमार गोस्वामी, इंजी.‌ श्रीकांत तुपकर, सुर्यभान शेंडे, शंकरराव ढेंगरे* प्रमुख अतिथी थे. शिबिर में सेल *डॉ. प्रमोद चिंचखेडे, डॉ. मनिषा घोष, डॉ. भारती लांजेवार, डॉ. हर्षवर्धन मानेकर, डॉ. राजेश नंदेश्वर* आदी डॉक्टर तथा सेल के *इंजी.‌ गौतम हेंदरे, सुनिल कोचे*  आदी पदाधिकारी सेवाए दे रहे है. उस शिबिर का फायदा लेने का आवाहन किया गया है.


* स्नेहांकित :-

*डॉ. प्रमोद चिंचखेडे / एड.‌ विष्णु पानतावणे / इंजी.‌ गौतम हेंदरे / डॉ. मनिषा घोष / डॉ. भारती लांजेवार / इंजी. माधवी जांभुलकर / डॉ. राजेश नंदेश्वर / रेशमा सहारे / संध्या सोमकुवर / विजय भैसारे / रवी पाटील / सरदार कर्नलसिंह दिगवा / अमिता फुलेकर / कल्याणी इंदुरकर / निवास कोडाप / निकेश उके / मिलिन्द गाडेकर / साधना सोनारे / एड. राखी आहुजा / एड. सुचिता डोंगरे* आदी पदाधिकारी.

No comments:

Post a Comment