Saturday 19 November 2022

 ✍️ *कुंभलकर सामाजिक महाविद्यालय के छात्रों की डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' इनसे सामाजिक आंदोलन पर चर्चा !*


     सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष तथा सीआरपीसी वुमन विंग / सीआरपीसी एम्प्लॉईज विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी वुमन क्लब के संस्थापक तथा पेट्रान एवं बौध्द / आंबेडकरी लेखक - कवि - विचारविद - *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनको संघटन के सामाजिक कामों की जानकारी मिलने हेतु, *कुंभलकर समाजकार्य महाविद्यालय* के छात्रों आज दिनांक १९ नवंबर २०२२ को, *प्रा. नितिन तागडे* सर इनके मार्गदर्शन में मिलने गये. डा. जीवने सर को मिलनेवाले छात्रों मे, *गणेश इरपाची / राजेश राठोड / कु.‌ क्रुणाली जुगुंचे / स्वप्निल गायकवाड / रोशन गावडे / मुकेश कोरेती / तुषार सुर्यवंशी* इनका समावेश था. छात्रों ने जीवने सर से, संघटन के सामाजिक कामों की जानकारी ली. तथा आभार भी माना.


* स्नेहांकित : -

*सुर्यभान शेंडे / प्रा. डॉ. वर्षा चहांदे / डॉ.  मनिषा घोष / डॉ. भारती लांजेवार / इंजी. माधवी जांभुलकर / डॉ. राजेश नंदेश्वर / रेशमा शेलारे / निवास कोडाप / साधना सोनारे / सरदार कर्नलसिंग दिगवा / गंगाधर खापेकर* आदी.

No comments:

Post a Comment