Monday 5 October 2020

Hathras girl Ms. Manisha Valmiki raped and murdered and Civil Rights Protection Cell Women Wing demanded strong action through The Collector Nagpur.

 🔹 *हाथरस (उत्तर प्रदेश) की मनिषा वाल्मिकी बलात्कार एवं खुन प्रकरण संदर्भ में, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (वुमन विंग / क्लब) के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से भेंट लेकर, प्रधानमंत्री / मानवाधिकार आयोग / महिला आयोग का निवेदन दिया !* 


      हाधरस (उत्तर प्रदेश) की मनिषा वाल्मिकी बलात्कार खुन एवं प्रकरण में, सी. आर. पी. सी. के एक शिष्टमंडल ने, भारत के प्रधानमंत्री / मानवाधिकार आयोग / महिला आयोग का एक निवेदन, *मा. जिलाधिकारी, नागपुर* इन को सौंपकर, दोषी आरोपी एवं प्रशासन के दोषी अधिकारी वर्ग पर, कठोर कारवाई करने के मांग की. सदर महिला शिष्टमंडल को *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं *सी. आर. पी‌. सी‌. वुमन विंग / सी. आर.पी. सी. एम्प्लाई विंग / सी. आर.पी. सी. वुमन क्लब* के राष्ट्रीय पेट्रान *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने मार्गदर्शन किया. सदर सी. आर.पी. सी. महिला विंग / वुमन क्लब का शिष्टमंडल राष्ट्रीय अध्यक्षा *प्रा. वंदना जीवने* एवं राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम* इनके नेतॄत्व में तथा - *ममता वरठे / प्रा. वर्षा चहांदे / प्रा. डॉ. नीता मेश्राम / डॉ. साधना गेडाम / कल्याणी इंदोरकर / चैताली रामटेके / अमिता फुलकर  / संध्या रंगारी* आदी पदाधिकारी वर्ग के साथ, दिनांक ५ अक्तुंबर २०२० को, *मा. जिलाधिकारी नागपुर* भेट लेने पर उन्होंने, सदर निवेदन संबंधित विभागों को भेजने की बात कही...!






No comments:

Post a Comment