💐 *प्रा. डॉ. सी डी नायक (एक्स डीन / एक्स डी.जी. / एक्स व्हाईस चांसलर) ये सी.आर.पी.सी. प्रोफेसर्स विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर एकमत से चुने गये !*
*सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल* की डाटर कंसर्न राष्ट्रिय संघटन *"सी.आर.पी.सी. प्रोफेसर्स विंग"* के *"राष्ट्रिय अध्यक्ष"* पद पर *प्रा. डॉ. सी डी नायक* (MA,.M. Phil (UK), Ph. D., .D.Litt, LL.B) एक्स प्रोफेसर / एक्स डीन / एक्स डी.जी./ एक्स व्हाईस चांसलर, इनकी नियुक्ती सीआरपीसी के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके आदेश पर राष्ट्रिय सचिव - कवि *सुर्यभान शेंडे* इन्होने घोषित की है. सदर नियुक्ती की सुचना सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल इस राष्ट्रिय संघटन के *राष्ट्रिय अध्यक्ष* तथा सीआरपीसी वुमन्स विंग / सीआरपीसी एडव्होकेट विंग / सीआरपीसी एम्पाइज विंग / सीआरपीसी हेल्थ (डॉक्टर) विंग / सीआरपीसी बुध्द आंबेडकरी साहित्यिक (लिटररी) विंग / सीआरपीसी इंजीनियर्स विंग / सीआरपीसी ट्रेड्स एंड कॉमर्स विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी कल्चरल विंग / सीआरपीसी प्रोफेसर्स विंग / सीआरपीसी मॉयनारिटीज विंग / सीआरपीसी वुमन्स क्लब के "राष्ट्रिय पेट्रान" - *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्हे दी गयी है. डा नायक ये *"डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ महु मप्र"* यहां के *"डीन / डीजी / व्हाइस चांसलर"* रहे है. और उनकी *"६१ पुस्तके प्रकाशित"* हुयी है. उनके अधिन *"५० छात्रों ने Ph. D. डिग्री, १५० छात्रों ने M.Phil डिग्री"* तथा ५०० के ऊपर छात्रों ने पोष्ट ग्रजुएट डिग्री ली है. उन्होने *"१४ देशों की यात्रा"* की है. आज *डॉ नायक* नागपुर उच्च न्यायालय तथा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में वकालत करते है. *डॉ नायक* ये सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके अच्छे घनिष्ठ मित्र भी है. उन के इस नियुक्ती पर सभी पदाधिकारी वर्ग ने उनका अभिनंदन किया है.
No comments:
Post a Comment