Saturday, 9 November 2024

 👌 *प्राचिन बुद्ध भुयारी गुफा (नागपुर) को सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के टीम की संशोधन भेट !*


       सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल की टीम ने ९ नवंबर २०२४ को प्राचिन बुध्द *"भुयारी गुफा"* को भेट दी. सदर गुफा अमरावती रोड पर शिरपुर गाव के ५ कि.मी. दुरी पर स्थित है. तथा नागपुर से ३५ कि.मी. दुरी पर वह स्थित है. वहा प्राचिन शिलालेख भी दिखाई देता है. सदर प्राचिन बुध्द गुफा का संशोधन होने की मांग, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल ने की है. सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके नेतृत्व में सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के *इंजी. विजय बागडे / इंजी. गौतम हेंदरे / प्रा. नितिन तागडे / अधिर बागडे / अनिल गजभिये / नंदकिशोर पाटील* यह टीम का वह दौरा था. भुयारी गाव के बाजु में, एक छोटासा *"नदी का धबधबा"* भी दिखाई दिया. उसके बाद सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल की टीम ने, *"अश्वघोष बुध्दीस्ट फाऊंडेशन* नागपुर द्वारा निर्मित होने वाले, *"शांग्रीला मेडिटेशन एवं बुध्दीस्ट प्रसार प्रचार केंद्र"* को भी भेट दी. उस समय *किरण मासुरकर / प्रकाश देशभ्रतार* इनका अच्छा मार्गदर्शन मिला.

No comments:

Post a Comment