Sunday, 10 November 2024

 🧙‍♀️ *वर्धा ग्रामीण पोलिस की अमरावती महामार्ग पर कारंजा के पास ट्राफिक अवरोध कर दादागिरी !*

       *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* नागपुर १७

राष्ट्रिय अध्यक्ष, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल 

मो. न‌ ९३७०९८४१३८


      सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल की टीम ९ नवंबर २०२४ को, *"भुयारी बुद्ध गुफा"* के संशोधन भेट के बाद, अश्वघोष बुध्दीस्ट फाऊंडेशन नागपुर द्वारा प्रस्तावित आंतरराष्ट्रीय स्तर के, *"शांग्रीला मेडिटेशन एवं बुध्दीस्ट प्रसार प्रचार केंद्र"* स्थान पर निकल पडी.‌ तब देखा की अमरावती रोड पर कारंजा के आसपास, वर्धा ग्रामीण जिला पोलिस ने *"अमरावती महामार्ग"* पर समस्त वाहतुक रोक रखी ती. मैं कार से उतरा और आगे जाकर वह समस्त महामार्ग ट्राफिक अवरोध की फोटो खिंचने लगा. तब एक पोलिस मुझे कहने लगा कि, *"क्या कर रहे हो ?"* तब मैने कहा कि, *"दिख नहीं रहा क्या कर रहा हुं ?"* इस मेरे उत्तर के बाद, वह पोलिस खामोश हो गया. और पोलिस निरीक्षक के आदेश दिया की, *"महामार्ग ट्राफिक खुला की जाए."* और पुरी ट्राफिक पुर्ववत शुरू हो गयी. और हम अपने गंतव्य स्थान पर चल पडे. उस समय सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के *इंजी. विजय बागडे / इंजी. गौतम हेंदरे / प्रा. नितीन तागडे / अधिर बागडे / अनिल गजभिये / नंदकिशोर पाटील* यह पदाधिकारी मेरे साथ कार में बैठे थे. यहां सवाल यह है कि, *"क्या महामार्ग ट्राफिक रोखा जा सकता है ?"* अगर कानुन के रक्षक की भक्षक बन जाए तो क्या कहते ?

No comments:

Post a Comment