Tuesday, 26 November 2024

 *संविधान दिन यह सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा संपन्न !*

     सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / सीआरपीसी वुमन्स विंग की ओर से, संविधान चौक नागपुर में, सीआरपीसी की टीम जाकर उन्होने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर इनकी प्रतिमा को माल्यार्पन कर, *"संविधान दिन"* सहोल्लास साजरा किया. उस अवसर पर सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य* तथा उनके साथ पदाधिकारी वर्ग - *इंजी. विजय बागडे / इंजी‌ गौतम हेंदरे / गौतम हेंदरे / पृथ्वीराज डोंगरे / डॉ. प्रमोद चिंचखेडे / डॉ राजेश नंदेश्वर / डॉ मनिषा घोष / सीमा बोरकर / सुरेखा खंडारे / शुभांगी कुबडे* आदी उपस्थित थे. उसके बाद सीआरपीसी टीम ने, *"संविधान स्तंभ"* जाकर भी माल्यार्पण कर, अभिवादन किया.

No comments:

Post a Comment