Friday 22 September 2023

 👌 *कोरीया की विश्व शांती परिषद के बाद भारत की ओर व्हिएटनाम होते हुये मुलुक वापसी...!*

      व्हिएटनाम देश के *हो ची मिन्ह शहर* के टँन सन‌ नॉट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर, थाई फिल्म हिरो *एपो नैटवीन* से मुलाकात.

      *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* नागपुर

राष्ट्रिय अध्यक्ष, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सी. आर. पी. सी.)

मो. न. ९३७०९८४१३८, ९२२५२२६९२२


       विभिन्न देशों की, जैसे की - थॉयलंड, मलेशिया,सिंगापुर, नेपाल,श्रीलंका, कोरीया इन देशों की व्हिजिट मेरे लिए नयी नही है. श्रीलंका सरकार ने मुझे *"विश्व बौध्द सम्मेलन"* को निमंत्रित किया था. कोरीया के सेवुल‌ शहर में, *"९वी विश्व शांती शिखर परिषद"* का आयोजन १८ - १९ - २० - २१ सितंबर २०२३ को किया गया था. कुछ कारणवश वह शिखर परिषद "दि ग्रैंट ह्यात होटल" *इंचेन शहर* संपन्न हुयी. इसके पहले की *"विश्व शांती शिखर परिषद"* खुले स्टेडियम में, लाखों लोगों के उपस्थिती में संपन्न होती थी. आज वह परिषद २५०० - ३००० लोगों के / मान्यवरों के उपस्थिती में संपन्न हुयी. हर व्हीआयपी मान्यवरों के लिए,  एक प्रोटोकाल ऑफिसर की नियुक्ती की गयी. वे नियुक्त अधिकारी व्हीआईपी को एयरपोर्ट से रिसिव्ह करने से लेकर, उनके डिपार्चर होने तक, उनके साथ साथ रहता है. व्हीआईपी की संपुर्ण व्यवस्था करता है.

     कोरीया के उस शिखर परिषद के लिए, *व्हिएटनाम एयर लाईन* जंबो फ्लाईट से, व्हिएटनाम देश के *"हनोई शहर"* होते हुये कोरीया पहुंचा. वापसी मात्र व्हिएटनाम के *"हो ची मिन्ह शहर"* होते हुये हुयी. कोरीया देश के *इंचिन, सेवुल इन दो शहरों* का देखने का / संस्कृति को समझने का अवसर मिल गया. कोरीया से भारत वापसी समय, व्हिएटनाम *हो ची मिन्ह शहर* के एयरपोर्ट पर, थायलंड देश का *फिल्मी हिरो - एपो नैटोविन* से मेरी मुलाकात हुयी. उसके साथ थायलंड के १० १२ महिलाओं वर्ग की / ३ महिला फोटोग्राफर की टीम साथ थी. वो फिल्मी हिरो *बैंकांक* (थायलंड) जा रहा था. और मै *मुंबई* भारत. दोनो के ही बोर्डिंग गेट २२- २३ यह पास पास थे. अत: हमारी बातचित हो गयी. मुझे *कोरीया एयरपोर्ट* पर छोडने के लिए, सुबह ६ बजे (कोरिया टाईम) और भारत का टाईम सुबह २.३० बजे *मिस राचेल ली"* उपस्थित रही. मुझे कोरीया टाईम नुसार, सुबह ५.०० बजे ही मेसेज भेजकर तैयार रहने को कहा. कार का बंदोबस्त किया. मेरे लिए वो गिफ्ट भी लेकर आयी. उसके पहले मुझे एयरपोर्ट पर लेने से लेकर, *मिस. लिए किम / कियारा किम / मि. लोगोन चो* उन्होने बहुत समय बिताया. हमारे नास्ता, लंच, डिनर की ओर, हमे शहर घुमाने में मदत की. विशेष लक्ष तो डायरेक्टर *मिसेस कायली शीन / दीक्षा रंजन* का रहा. परिषद समाप्ती के बाद, हम भारत की ओर लौट रहे है. यह सभी देखकर, मै सोचता रहा कि, क्या भारत मे हम उतनी सेवा कर पायेंगे ?


* * * * * * * * * * * * * * * *

व्हिएटनाम से बंबई की ओर जा रहे हवाई जहाज से....! दिनांक २२ सितंबर २०२३

No comments:

Post a Comment