Tuesday 12 September 2023

 ➿ *डॉ. मिलिन्द जीवने इन्हे दक्षिण कोरीया में आयोजित विश्व शांती शिखर परिषद का निमंत्रण...!*


     दक्षिण कोरीया मुख्यालय स्थित *एच. डब्लु. पी. एल.‌* (HWPL H.q. Korea) इस आंतरराष्ट्रिय संघटन द्वारा सेवुल शहर में आयोजित,*"9वे विश्व शांती शिखर परिषद 2023"* का निमंत्रण, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष तथा सीआरपीसी ॲडव्होकेट विंग / सीआरपीसी वुमन विंग / सीआरपीसी एम्प्लॉईज विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी वुमन क्लब के पेट्रान *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनको मिला है. एचडब्लुपीएल यह संघटन UN Department of Public Information (DPI) / UN ECOSOC Special Consultative Status / Seoul Metropolitan Government से जुडी है.‌तथा International Peace Youth Group (IPYG) / International Women Peace Group (IWPG) / WARPO / Religious Peace Academy (RPA) यह संघटन भी उस आंतरराष्ट्रिय संघटन के भाग है.

     सेवुल, कोरीया में होने जा रहा 4 दिवसीय शांती सम्मेलन 18 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेगा.‌ उस शिखर सम्मेलन में *"विश्व में शांती की स्थापना करना तथा युध्द बंदी"* पर, आंतरराष्ट्रिय विशेषज्ञ सहभाग ले रहे है. डॉ जीवने इस निमंत्रण पर सीआरपीसी के *सुर्यभान शेंडे / शंकरराव ढेंगरे / एड. एम. बी. पराते / प्रा. नितिन तागडे / एड. सी. एफ. भागवानी / एड. विष्णु पानतावणे / डॉ. प्रमोद चिंचखेडे / डॉ.  मनिषा घोष / डॉ. भारती लांजेवार / इंजी. विजय बागडे / इंजी. शिलकुमार गोस्वामी / इंजी. श्रीकांत तुपकर / इंजी. माधवी जांभुलकर / रवी पाटील / विजय भैसारे / प्राचार्य एस. आर. शेंडे / डॉ. ‌राजेश नंदेश्वर / सरदार कर्नलसिंग दिगवा / साधना सोनारे / अमिता फुलकर / संध्या सोमकुवर / एड. राखी आहुजा* आदी पदाधिकारी वर्ग ने अभिनंदन किया है. 

No comments:

Post a Comment