*रमाई आंबेडकर जयंती सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा संपन्न !*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल तथा उसकी अलाइड विंग द्वारा *"माता रमाई आंबेडकर जयंती दिन"* यह मुख्यालय में, *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता में तथा *प्रा. डॉ. नितिन तागडे / इंजी. गौतम हेंदरे / एड. प्रज्ञा निकोसे* इनकी प्रमुख उपस्थिती में मनाया गया. उस अवसर पर सेल के *डॉ मनिषा घोष / करुणा रामटेके / सुरेखा खंडारे / धर्मेंद्र सिंग / दिगांबर डोंगरे / नंदकुमार पाटील / डॉ. राजेश नंदेश्वर / विजय निकोसे* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन / आयोजन *डॉ मनिषा घोष* इन्होने किया.
No comments:
Post a Comment