Sunday, 23 February 2025

 🌹 *सीआरपीसी पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंग इनके सुपुत्र का मंगल परिणय सहोल्लास संपन्न !*

          सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (सी.आर.पी.सी.) पदाधिकारी *धर्मेंद्र सिंग* इनके सुपुत्र *अमित*   इनका मंगल परिमय, रविवार दिनांक २३ फरवरी २०२५ को, उमरेड रोड स्थित *"कान्हा सिलेब्रेशन लॉन"* में, सहोल्लास संपन्न हुआ. उस अवसर पर सीआरपीसी के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* समवेत सीआरपीसी के राष्ट्रिय सचिव *सुर्यभान शेंडे* सीआरपीसी वुमन विंग की राष्ट्रिय संघटक *डॉ मनिषा घोष / सुरेखा खंडारे* / सेल के *मनिष खंडारे* और अन्य पदाधिकारी वर्ग ने, मंगल परिमय में उपस्थित होकर, वधु - वर को आशिर्वाद दिया.

No comments:

Post a Comment