Monday, 30 September 2024

 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल टीम का नयी दिल्ली दौरा !*

       *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* नागपुर 


HWPL HQ. Korea तत्वज्ञान में नयी दिल्ली में आयोजित *"१० वी विश्व शांती समिट २०२४"* में सहभाग लेने हेतु *"सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (इंडिया) / अश्वघोष बुध्दीस्ट फाऊंडेशन नागपुर"*  की ओर से राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके साथ सी.आर.पी.सी. की टीम *इंजी. विजय बागडे / डॉ उमाजी बिसेन / प्रा. नितीन तागडे* के पदाधिकारी नयी दिल्ली में सहभागी थे. तथा सीआरपीसी के नयी दिल्ली प्रवास में टीम ने *"डॉ बाबासाहेब आंबेडकर भवन / नया महाराष्ट्र सदन / प्राचिन संविधान सभा (Constituent Assembly) /   आग्रा में ताज महल - रेड फोर्ट / नयी दिल्ली रेड फोर्ट / डॉ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिष्ठान"* को भेट दी. नया महाराष्ट्र सदन में *विधायक - अभिजित वंजारी / गिरीश पांडव* इनके साथ आमने सामने भेट हुयी.  तथा नयी दिल्ली के राजीव गांधी चौक में टी. व्ही. चैनल ने *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी  मुलाखत ली. उस अवसर पर *प्रा. नितीन तागडे* उपस्थित थे. सीआरपीसी टीम की व्यवस्था *श्रीलंका एम्बेसी श्रीलंका बुध्दीस्ट पिलग्रीम रेस्ट* में रही.

------------------------------------------

नयी दिल्ली, दिनांक ३० सितंबर २०२४

No comments:

Post a Comment