▪️ *विश्व शांती परिषद (World Peace Summit) का HWPL कोरिया अंतर्गत नयी दिल्ली में आयोजन संपन्न !*
HWPL कोरिया अंतर्गत *"विश्व शांती परिषद"* (World Peace Summit) का आयोजन *"इंडीयन सोसायटी ऑफ इंटरनॅशनल लॉ,"* व्ही. के. मेनन भवन, डॉ भगवानदास मार्ग, नयी दिल्ली में संपन्न हुयी. उस अवसर पर HWPL की डेप्युटी डायरेक्टर जनरल *दीक्षा रंजन* इन्होने प्रास्ताविक किया. तथा शांती संदर्भ में *सुशिल गोस्वामी महाराज / मिस मार्गारेट रिबोलो / मिस आशिमा हुडा / प्रविण पारेख / प्रा. ललित अग्रवाल / भंते चंद्रकिर्ती* इन्होने अपने विचार प्रकट किये. तथा "सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / अश्वघोष बुध्दीस्ट फाऊंडेशन नागपुर" इनकी ओर से *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य' / इंजी. विजय बागडे* इन्होने HWPL के साथ MOU साईन किया. उस अवसर पर *डॉ उमाजी बिसेन / प्रा. नितीन तागडे / अनिल नंदेश्वर* यह पदाधिकारी उपस्थित थे. सदर समिट में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. तथा समिट का समापन हुआ.
No comments:
Post a Comment