🔹 *धम्म दीक्षा दिन - १४ अक्तुबर २०२० सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल मुख्यालय में सहोल्लास संपन्न...!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / सी. आर.पी. सी. वुमन विंग / सी. आर. पी. सी. वुमन क्लब / सी. आर. पी. सी. एम्प्लाई विंग इनके संयुक्त तत्वज्ञान में, नागपुर मुख्यालय में सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके उपस्थिती में, *"धम्म दीक्षा दिन"* - १४ अक्तुबर २०२० मनाया गया. उस अवसर पर सेल की *प्रा. वंदना जीवने / डॉ. किरण मेश्राम / दिपाली शंभरकर / डॉ. मनिषा घोष / प्रा. वर्षा चहांदे / अमिता फुलकर / चैताली रामटेके / वनिता लांजेवार / इंदु मेश्राम / शबाना सैय्यद* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment