Saturday, 3 October 2020

Dr. Milind Jiwane issued legal notice to Divisional commissioner, Collector Nagpur, Police Commissioner, NMC Commissioner, Deeksha Bhoomi Nagpur trustees regarding opening all gets on the eve of Dhamma Chakra Pravartan Day 2020 celebration.

 🔹 *दीक्षाभूमी नागपुर धम्म चक्र प्रवर्तन दिन प्रकरण में, डॉ. मिलिन्द जीवने की ओर से अॅड. डॉ. मोहन गवई द्वारा कानुनी नोटीस जारी की गयी...!!!*


    सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने, दिनांक २९ सितंबर २०२० को एक नोटीस जारी करने के उपरांत, पुनश्च *अॅड. डॉ. मोहन गवई* इन्होने डॉ मिलिन्द जीवने की ओर से, कानुनी नोटीस यह *मा. विभागीय आयुक्त, जिल्हाधिकारी, पोलिस आयुक्त, मनपा आयुक्त तथा स्मारक समिती* को, दिनांक ३ अक्तुबर २०२० को भेजी है. सदर कानुनी नोटीस पर, सदर नोटीसी धारक को तिन दिवस कें अंदर, आवश्यक कार्यवाही करने की, सुचना की गयी है. सदर नोटीसी धारक को, *"धम्म चक्र प्रवर्तन दिन"* को *"दिनांक २४ - २५ - २६ अक्तुंबर २०२० को तथा १५ अक्तुबर २०२० को, समस्त २४ घंटे तक"* प्रवेश द्वार तथा अंदरूनी दरवाजे खुले करने का, तथा बौध्द समुदाय को अभिवादन करने से मनाई ना करने की, बात कही गयी है. तथा दीक्षाभूमी पर, आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी की गयी है. अगर सदर कानुनी नोटीस पर, तिनं दिन के अंदर, तक्रारकर्ता को सुचित नहीं किया गया तो, मा. उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने की बात कही गयी है.







No comments:

Post a Comment