Sunday, 4 October 2020

Dr. Ambedkar / Buddha Thoughts spreading by Civil Rights Protection Cell - Women Wing

 👩‍🎨 *सी.आर.पी.सी. वुमन विंग / क्लब द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विचार / बुध्द विचारों का प्रसार - प्रचार...!*

      सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (CRPC) के महिला वर्ग की - *"सी. आर. पी. सी. वुमन विंग"* तथा *"सी. आर. पी. सी. वुमन क्लब"* (सांस्कृतिक विंग) द्वारा, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके मार्गदर्शन में, महिला विंग / क्लब की राष्ट्रीय अध्यक्षा *प्रा. वंदना जीवने,* राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम,* राष्ट्रीय उपाध्यक्षा *डॉ. मनिषा घोष / ममता वरठे,* महाराष्ट्र राज्य अध्यक्षा *डॉ. भारती लांजेवार* इन्होने दिनांक ३ अक्तुबर २०२० को, कपिल नगर पोलिस स्टेशन को भेट देकर, वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक *मुख्तार शेख* इन्हे "बुध्द और उनका धम्म" यह ग्रंथ तथा सेल द्वारा प्रकाशित, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारिका - *"समता न्याय संगर"* भेट दी. अब यह मिशन, आगे भी चलता रहेगा यह बातें, सेल के महिला विंग ने कही है.




No comments:

Post a Comment