🔹 *नागपुर दीक्षाभूमी के दरवाजे धम्म चक्र प्रवर्तन दिन पर खुले हो, इस केस पर धर्मादाय उपायुक्त कल २१ अक्तुबर को निर्णय देंगे...!*
(अॅड. संदिप ताटके इन्होने याचिकाकर्ता डॉ मिलिन्द जीवने इनकी ओर से पक्ष रखा.)
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महिला विंग / महिला क्लब / कर्मचारी विंग के राष्ट्रीय पेट्रान *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने *प. पु. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक (दीक्षाभूमी) समिती* के अध्यक्ष / सचिव इनके विरोध में, *"धम्म चक्र प्रवर्तन दिन"* इस पर्व पर, समस्त दरवाजे खुले करणे के लिये, "याचिका" दाखल की थी. आज दिनांक *"२० अक्तुबर"* को, सदर केस पर सुनवाई हुयी एवं *"धर्मादाय उपायुक्त, नागपुर"* इन्होने कल *"दिनांक २१ अक्तुबर"* को निर्णय देने की बात कही है. धर्मादाय उपायुक्त कार्यालय में, आज के सुनवाई दरम्यान, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके साथ केस वकिल *अॅड. संदिप ताटके* तथा सी.आर. पी. सी. की राष्ट्रीय संघटक एवं महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा *प्रा. वंदना जीवने* एवं राष्ट्रीय महासचिव तथा महिला विंग की राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा *डॉ. किरण मेश्राम* साथ ही *चैताली रामटेके / डॉ. मनिषा घोष / डॉ. भारती लांजेवार* आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment