Wednesday, 14 October 2020

At Deeksha Bhoomi Nagpur, Civil Rights Protection of paying homage to Dr. Babasaheb Ambedkar.

 🔹 *दीक्षाभूमी नागपुर में धम्म दीक्षा दिन - १४ अक्तुबर २०२० को, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल ने अभिवादन किया...!*


     सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल / सी. आर.पी. सी. वुमन विंग / सी. आर. पी. सी. वुमन क्लब / सी. आर. पी. सी. एम्प्लाई विंग इनके संयुक्त तत्वज्ञान में, दीक्षाभूमी नागपुर में *"धम्म दीक्षा दिन - १४ अक्तुबर २०२०"* के अवसर पर, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके प्रमुख उपस्थिती में, सेल के पदाधिकारी *प्रा. वंदना जीवने / डॉ. किरण मेश्राम / डॉ. मनिषा घोष / अमिता फुलकर / चैताली रामटेके* इन्होने जाकर अभिवादन किया. अहं शर्म की बात यह कि, दीक्षाभूमी स्मारक समिती ने, कोरोना के बहाने दीक्षाभूमी के सभी दरवाजे बंद रखे थे. पुलिस का बंदोबस्त बहुत तगडा लगाया गया था. फिर भी आंबेडकरी जनसागर, अन्नाभाऊ साठे चौक में इकठ्ठा होकर, वही सें अभिवादन कर रहे थे.









No comments:

Post a Comment