👩🎨 *सी.आर.पी.सी. महिला विंग द्वारा हाथरस के मनिषा वाल्मिकी प्रकरण पर, निषेध सभा का शनिवार दिनांक ३ अक्तुंबर को दोपहर ३.३० बजे आयोजन...!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (महिला विंग) की ओर से, उत्तर प्रदेश के *हाथरस की मनिषा वाल्मिकी के बर्बरता भरा बलात्कार एवं खुन प्रकरण* तथा प्रशासन द्वारा, मॄतक के परिवार को शव का अंतसंस्कार से वंचित क
रना, इस अमानवीय प्रकरण पर निषेध कार्यक्रम का आयोजन, शनिवार दिनांक ३ अक्तुबर २०२० को दोपहर ३.३० को, सेल के नागपुर मुख्यालय में, सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महिला विंग / वुमन क्लब / कर्मचारी विंग पेट्रान *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य' सर* इनकी सुचना के अनुसार, हमारी महिला पदाधिकारी वर्ग नें, इस में आगे आने की बात कही. अत: समस्त महिला पदाधिकारी वर्ग को, इस निषेध सभा में, नागपुर मुख्यालय में, विशेष रुप से उपस्थित रहने का, हम आवाहन करते है.
आयोजन प्रमुख : *प्रा. वंदना जीवने / डॉ. किरण मेश्राम / दिपाली शंभरकर / डॉ. मनिषा घोष / ममता वरठे / प्रा. वर्षा चहांदे / प्रा. नीता मेश्राम / इंजी. माधवी जांभुलकर / प्रा. सविता कांबळे / डॉ. भारती लांजेवार*
No comments:
Post a Comment