Thursday 9 November 2023

 🪔 *भंडारा जिला न्यायालय दिपावली के विभिन्न रंगो मे...???* (क्या सरकारी कार्यालय ये जिला न्यायाधीश की खाजगी संपत्ति है ? संविधान प्रोटोकाल का क्या ?

* *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* नागपुर १७

राष्ट्रीय अध्यक्ष, सिव्हिल राईटस् प्रोटेक्शन सेल (सी. आर. पी. सी.)

मो.न. ९३७०९८४१३८, ९२२५२२६९२२


       आज दिनांक ९ नवंबर २०२३. कुछ कारणवश मेरी व्हिजीट ये जिला न्यायालय भंडारा हो गयी. और मै जिला न्यायालय में देखता हुं तो क्या ? न्यायालय मेन गेट से लेकर, समस्त न्यायाधीश के मेन गेट के सामने, रंगी बिरंगी रंगोलीया डाली गयी. तथा हर कोई *न्यायाधीश कक्ष* के सामने, विभिन्न रंगो के बल्ब की रोशनाई की गयी. शायद कोई कार्यक्रम हेतु, डायस की भी योजना दिखाई दी थी. इसके पहले जिला न्यायालय में, गणपति बिठाया गया था. कोई भी सरकारी कार्यालय हो, उन्हे *संविधान प्रोटोकाल* का, *शासन प्रोटोकाल* का पालन करना होता है. परंतु भंडारा जिला न्यायाधीश, न्यायदान छोडकर हिंदु धर्मांध कार्यक्रम में जखडा दिखाई देता है. उसे जिला न्यायाधीश की जिम्मेदारी क्या है ? यह तक मालुम नही है. *उसे न्यायाधीश पद से इस्तिफा देकर, किसी हिंदु मंदिर का पुजारी बनना चाहिये.* भंडारा जिला न्यायाधीश  अपनी जबाबदेही समझने के लायक नही है. *कौनसे अर्थ हेड से, यह खर्च किया गया ?* यह भी प्रश्न है. क्या महाराष्ट्र शासन, उसे नोकरी से बरखास्त करेगा ??? यह अहं प्रश्न भी हमारे सरकार मायबाप के लिए...!!!


* * * * * * * * * * * * * * * * *

No comments:

Post a Comment