Saturday 29 June 2024

 *👌चलो ...!     चलो ...!!!     चलो....!!!*

▪️ *दिक्षाभूमी नागपुर की रक्षा करने चलो‌ !*

 ▪️ *1 जुलाई २०२४ को दिक्षाभुमी स्मारक समिती का उत्तर सुनने को चलो.*

 ▪️ *समय:- सुबह 11.30 बजे से...!*

          *"सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल"*  (सी. आर. पी. सी.) इस राष्ट्रिय संंघटन के सभी पदाधिकारी - कार्यकर्ता समर्थक वर्ग, आप सभी आंबेडकरी - बौध्द बांधव, हिताचिन्तक, उपासक - उपासिका और सभी बौद्ध अनुयायियों को अनुरोध करते है की, *"राष्ट्रीय और आंतरराष्ट्रीय गौरव की प्रेरणा भूमी, चेतना भुमी, मानव जाति को समता स्वातंत्र - बंधुत्व और न्याय का संदेश देनेवाली पावन दिक्षाभूमी"* पर, आज वर्तमान में RSS इस संघटन द्वारा, अप्रत्यक्ष रूप से कब्जा किया जा रहा है , यह हमारी विरासत है और किसी भी हालत में हमे उसे बचाना है. दीक्षाभूमी स्मारक समिती ने *"१ जुलै २०२४"*  तक आंबेडकरी - बौध्द समुदाय सें, उस संदर्भ में उत्तर देने की बात कही है. हमें समिती का वह उत्तर सुनना है.

1) दीक्षाभूमि स्मारक समिति के संगनमत से ही दीक्षाभूमि पर, RSS इस ब्राह्मण संघटन का कब्जा करने की बात कही जा रही है. हमें उसे मुक्त करना है.

2) सौंदर्यीकरण के नाम पर, *"दीक्षाभूमि का विकृतिकरण"* किया जा रहा‌ है. हमें उसे रोकना है.*"अंडरग्राउंड पार्किंग"* की वजह से, भविष्य में स्तुप तथा बोधिवृक्ष को धोका पहुंच सकता हैं.  इसलिए अंडरग्राउंड पार्किंग तुरंत प्रभाव से रोकना जरुरी है.

3) नागपुर शहर में जीतने भी अंडरग्राऊंड रस्ते बने है, वहां पाणी का बहाव दिखाई देता है. *"दीक्षाभूमी में वह उस तरह का पाणी का बहाव"* रहा तो, दीक्षाभूमी स्मारक को हानी हो सकती है. 

4) दीक्षाभूमी पर एयर कंडीशन सभागृह समाज कल्याण विभाग द्वारा बनाया गया. *"उस सभागृह का रख - रखाव करने में, दीक्षाभूमी समिती नाकाम"* रही है. अब वह सभागृह नागपुर सुधार प्रन्यास को हस्तांतरीत किया गया. अब यह भी प्रश्न है कि, इस अंडरग्राऊंड बांधकाम का रख - रखाव कौन करेगा ? इस भुमिगत सायकल स्टैंड की, क्या आवश्यकता पडी है ?

5) दीक्षाभूमि का *"कुल परिसर 22 एकर"* का है. उस पर अतिक्रमण किया गया है.‌ हमें उस परिसर को मुक्त करना है.

6) दीक्षाभूमि का कुल परिसर यह *"7/12 पर दिक्षाभूमि के नाम"* पर, रजिस्टर में नोंद होना जरुरी है.

7) दीक्षाभूमि *"स्मारक समिति को बरखास्त"* कर, भारत के हर राज्य का प्रतिनिधित्व समिती मे होना जरुरी है. समिती यह सर्वव्यापी हो.

8) सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल द्वारा २३ सितंबर २०२३ को,   सेल‌ के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनके साथ इंजी.‌गौतम हेंदरे / शंकरराव ढेंगरे / सुर्यभान शेंडे / विजय भैसारे / डॉ मनिषा घोष / डॉ भारती लांजेवार इन्होने भेट देकरं, सदर अंडरग्राऊंड बांधकाम संदर्भ में चेताया था.‌ फिर भी वह बांधकाम चलता है. इसका समिती को जबाब मांगना है.

        *दिक्षाभूमि बचाने के लिए 1 जुलाई  2024 क, दीक्षाभूमी स्मारक समिती का उत्तर सुनने के लिये , आप सभी आंबेडकरी - बौद्ध / SC / ST / OBC और minority community के भाई बहनों को,अनुरोध‌ किया जाता है कि,  दिक्षाभूमि बचाने के लिए सुबह 11.30 बजे तक दीक्षाभूमि नागपुर में‌ पहुंचे.*


*** स्नेहांकित - 

*डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* राष्ट्रिय अध्यक्ष, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल 

*सुर्यभान शेंडे / शंकरराव ढेंगरे / इंजी.‌ विजय बागडे / इंजी. गौतम हेंदरे / एड.‌ विष्णु पानतावणे / विजय भैसारे / डाॅ. प्रमोद चिंचखेडे / निकेश‌ उके / डॉ. मनिषा घोष / डॉ. भारती लांजेवार / इंजी. माधवी जांभुलकर / एड. प्रज्ञा निकोसे / करुणा रामटेके / डॉ. पल्लवी भगत / डॉ. राजेश नंदेश्वर / सुरेखा खंडारे / साधना सोनारे / रेशमा सहारे / संध्या सोमकुवर / रवी पाटील / नंदकिशोर पाटील / सरदार कर्नलसिंह दिगवा / अमिता फुलेकर / कल्याणी इंदुरकर / निवास कोडाप / मिलिन्द गाडेकर /अशोक सोनटक्के / मिलिंद धनवीज / नरेश सोमकुवर / मनिष खंडारे / एड. राखी आहुजा / एड. सुचिता डोंगरे* आदी पदाधिकारी.

No comments:

Post a Comment