Thursday, 21 September 2023

 ➿➿ *कोरीया देश में आयोजित विश्व शांती शिखर परिषद २०२३ का समापन संपन्न...!**


     HWPL H.Q. Korea इस विश्व स्तरीय आंतरराष्ट्रिय संघटन का आयोजन १८ - १९ - २० - २१ सितंबर २०२३ को, संघटन के अध्यक्ष *मैन ही ली* इनकी उपस्थिती में तथा विभिन्न देशों के मान्यवरों के उपस्थिती में *ईंचान शहर के "होटल ग्रेंट ह्यात"* में किया गया. उस परिषद में *"व्ही.आय.पी. सेशन्स"* भी हुआ. तथा समापन २१ सितंबर को बडे सहोल्लास सें संपन्न हुआ. विभिन्न देशों से आयें मान्यवरों को इंचाई / सेऊल शहर में स्थित *द्वितीय युध्द / कोरीया युध्द स्मारक"* को भेट दिखाई गयी. सभी व्हीआयपी मान्यवरों के लिए "प्रोटोकाल ऑफिसर" नियुक्त किये गये थे. कार्यक्रम बडा सफल रहा.

No comments:

Post a Comment