Sunday, 17 September 2023

 ➿ *कोरीया - विश्व शांती शिखर परिषद में सहभाग लेने हेतु डा. मिलिन्द जीवने कोरीया पहुंचे. अच्छा स्वागत...!*


HWPL H.Q. Korea द्वारा आयोजित *"विश्व शांती शिखर परिषद"* (World Peace Summit) में सहभाग लेने हेतु, सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* दक्षिण कोरीया पहुंचने पर, एच.डब्लु.पी.एल टीम ने, उनका इंचिवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अच्छा स्वागत किया. उस एयरपोर्ट के बाहर भी स्वागत किया गया. रोड पर बडी मात्रा में युवा वर्ग ने भी स्वागत किया. तथा होटेल ग्रैंड ह्यात में भी स्वागत किया. इस परिषद के प्रमुख अतिथी वर्ग विभिन्न देशों के कुछ प्रमुख या उनके प्रतिनिधि है.

No comments:

Post a Comment