➿ *कोरीया - विश्व शांती शिखर परिषद का होटल ग्रंट ह्यात इंचेन मे सहोल्लास उदघाटन संपन्न...!*
HWPL H.Q. Korea द्वारा आयोजित *"9 वी विश्व शांती शिखर परिषद"* (World Peace Summit) का उद्घाटन, इंचन शहर के होटल ग्रेंट ह्यात में चेयरमन *मैन ही ली* इनकी उपस्थिती में, १८ सितंबर को संपन्न हुआ. उस अवसर पर, *H.E. Prof. Dr. Emil Constanyinescu* (3rd President of Romania), *Hon. Ahod B. Ebrahim, Al Haj*(Chief Minister of Bangsamoro Autonomous Region in Muslim Mindanao), *Dr. Gamal Suliman Abdelrahman Hagabdellah* (Designated Dean, Cultural & Peace Institute Sudan), *Ven. Dr. Nergui Sainbuyan* (Great Supreme Abbot of Nomun Monastery) इन मान्यवरों के उपस्थिती में संपन्न हुआ. महत्वपुर्ण विषय यह की, डायस पर किसी भी मान्यवरों के लिए खुर्ची नही थी. सभी डायस के सामने बैठे हुये थे. जिनको बुलाया जाता, वह डायस पर जाकर भाषण देते थे. समिट में कुछ मान्यवरों को *"विश्व शांती पुरस्कार"* प्रदान किया गया. इस परिषद में विभिन्न देशों से / विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधी उपस्थित थे. ग्रंट ह्यात होटल में ही सभी प्रतिनिधीयों की रहने की व्यवस्था की गयी है.
No comments:
Post a Comment