🏆 *दक्षिण कोरिया के मैन ही ली इनको डॉ. बी. आर. आंबेडकर आंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जाहिर...!*
नागपुर मुख्यालय की संघटना *जीवक वेलफेयर सोसायटी* द्वारा, इस वर्ष को *"डॉ. बी. आर. आंबेडकर आंतरराष्ट्रिय पुरस्कार 2023"* यह, HWPL इस आंतरराष्ट्रिय शांती संघटन के अध्यक्ष, *मा. मैन ही ली* (Man Hee Lee) इनको जाहिर हुआ है. इन्होने *"द्वितिय विश्व महायुध्द"* देखा है. उन्हे कोरीया युध्द की बहुत अनुभुती भी रही है. उन्होने १०० से अधिक देशो में भ्रमण किया है. तथा विश्व में शांती के लिए, विभिन्न देशों के प्रमुख, राजनीतिज्ञ, अनेक आंतरराष्ट्रिय संघटन, कानुनी विशेषज्ञ, धार्मिक नेता, नागरी संघटन, युवा तथा महिला संघटनो से भेट ली है. शांती पर चर्चा की है. २४ जनवरी २०१४ में, फिलिपिन्स - मिन्डंगो इन देशों के बिच हुये, शांती करार के समय, उनका सहभाग रहा है. उनका एच.डब्लु.पी.एल. शांती घोषणापत्र समय अमेरिका, चायना, फिलिपिन्स, दक्षिण आफ्रिका आदी कुछ देशों सें संबंध आया है. विभिन्न ५३ देशों के ४०४ शैक्षणिक संस्थाओं के साथ उन्होने *"Memorandum of Agreement (MOA) तथा Memorandum of Understanding (MOU)"* पर हस्ताक्षर किये है. Universities Isam Negeri (UNI) in Jakarta, Indonesia का मानद अध्यक्ष पद से नवाजा है. १९ जनवरी २०१६ को महात्मा गांधी फांऊडेशन दिल्ली ने, उन्हे *"महात्मा एम. के. गांधी शांती पुरस्कार"* से सन्मानित किया गया. नागपुर (म.रा.) की *"जीवक वेलफेयर सोसायटी"* की ओर से, उन्हे *"डॉ. बी. आर. आंबेडकर आंतरराष्ट्रिय पुरस्कार २०२३"* से , दक्षिण कोरिया में दिनांक १८ - १९ - २० - २१ सितंबर २०२३ को होनेवाली, *"९ वे विश्व शांती शिखर सम्मेलन"* (World Peace Summit) में, संघटन के अध्यक्ष *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनको हाथो नवाजा जाना है. जीवक वेलफेयर सोसायटी / अश्वघोष बुध्दीस्ट फाऊंडेशन के आंतरराष्ट्रिय पुरस्कार से, आज तक *परम पावन बुध्द मैत्रेय* (अमेरीका) / कोरीया की सोनीया गांधी भी उन्हे कह सकते है वे *मदर पार्क सुंग सु* / नागपुर के *भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई* / श्रीलंका के महाबोधी सोसायटी के माजी अध्यक्ष *भदंत सोमरतन महाथेरो* / १७ वे परम पावन *कर्माप्पा त्रिनले दोरजे* (सिक्किम) / तिब्बती ३७ वे *ड्रायकंग कैबगन चेटसंग* / महाबोधी सोसायटी आफ श्रीलंका के अध्यक्ष *बनागल उपतिस्स नायका महाथेरो* / महाबोधी सोसायटी लद्दाख के अध्यक्ष *संघसेन* / थायलंड की भिख्खुणी *चाट्सुमर्न कबिलसिंग* उर्फ *धम्मानंदा* आदी मान्यवरों को भी सन्मानित किया जा चुका है.
No comments:
Post a Comment