Thursday 9 September 2021

 🤝 *सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल मुख्यालय में गेट टु गेदर कार्यक्रम संपन्न!*

   सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल मुख्यालय में सेल के "राष्ट्रीय अध्यक्ष" तथा सीआरपीसी वुमन विंग / सीआरपीसी ट्रायबल विंग / सीआरपीसी एम्प्लाई विंग / सीआरपीसी वुमन क्लब के "राष्ट्रीय पेट्रान " *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इनकी अध्यक्षता में, गुरुवार दिनांक ९ सितंबर २०२१ को, *"गेट टु गेदर / शिक्षक दिन / साक्षरता दिन / नव नियुक्त पदाधिकारी सत्कार कार्यक्रम"* का सफल आयोजन किया गया. उस अवसर पर सेल के राष्ट्रीय पदाधिकारी, *शंकरराव ढेंगरे / कवि सुर्यभान शेंडे* प्रमुख अतिथी थे. कार्यक्रम का संचालन *प्रा. वर्षा चहांदे* इन्होने / प्रास्ताविक *डॉ. मनिषा घोष* इन्होने / कार्यक्रम आलेख *सचिन टेंभुर्णे* इन्होने / आभार *डॉ. भारती लांजेवार* इन्होने किया. उस अवसर पर सेल के राष्ट्रीय सचिव कवि *सुर्यभान शेंडे* इनका जन्मदिन मनाया गया. तथा सीआरपीसी शिक्षक / नव नियुक्त पदाधिकारी / सीआरपीसी पदाधिकारी *प्रा. वर्षा चहांदे / डॉ. मनिषा घोष / डॉ. भारती लांजेवार / ममता वरठे / इंजी. माधवी जांभुलकर / प्रा. डॉ. नीता मेश्राम / सचिन टेंभुर्णे / नरेश डोंगरे / डॉ. राजेश नंदेश्वर / सरदार कर्नलसिंग दिगवा / ममता गाडेकर / साधना सोनारे / अमिता फुलकर / तुषार भैसारे / सुमेध गेडाम / शुभम खोब्रागडे / गंगाधर खापेकर / अतुल रणदिवे / शिवनाथ नागदिवे*  इन्हे *"प्रैक्टिकल एक्टिव्हिस्ट अवार्ड"* देकर अतिथीयों के हाथों सन्मानित किया गया.



No comments:

Post a Comment