*सीआरपीसी बुध्द - आंबेडकरी साहित्यिक सेल के प्रभाकर दुपारे राष्ट्रिय अध्यक्ष / सुर्यभान शेंडे राष्ट्रिय सचिव नियुक्त !*
*"सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल"* इस राष्ट्रिय संघटन की डॉटर कंन्सर्न *"सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल (साहित्यिक सेल)"* के *राष्ट्रिय अध्यक्ष* पद पर *प्रभाकर दुपारे* तथा राष्ट्रिय सचिव पद पर *सुर्यभान शेंडे* इनकी नियुक्ती सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष तथा साहित्यिक सेल के राष्ट्रिय पेट्रान *डॉ मिलिन्द जीवने 'शाक्य'* इन्होने की है. प्रभाकर दुपारे यह नामांकित नाट्य लेखक / दिग्दर्शक / अभिनेता है. तथा वेळ नामांकित दैनिक के उपसंपादक भी कार्यरत रहे है. सुर्यभान शेंडे यह भी नामांकित कवि - गितकार है. उपरोक्त नियुक्ती पर, बहुत सारे मित्र परिवार ने उनका अभिनंदन किया है.
No comments:
Post a Comment