🤝 *सीआरपीसी वुमन विंग - मुंबई इनकी राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ मिलिंद जीवने 'शाक्य' इनसे मुंबई में सस्नेह भेट...!*
सिव्हिल राईट्स प्रोटेक्शन सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष *डॉ. मिलिंद जीवने 'शाक्य'* इन्होने अपनी डॉटर विंग - *"सीआरपीसी ट्रेड्स एंड कॉमर्स विंग"* के राष्ट्रिय अध्यक्ष *इंजी. विजय बागडे* इतके समवेत, दिनांक ५ - ८ मार्च २०२४ तक, तक *"मुंबई - पुना भेट मिशन"* प्रवास किया है. कुछ समय तक पर्यटन तज्ञ तथा सदर विंग के राष्ट्रिय संघटक *डॉ उमाजी बिसेन* भी साथ थे. उस प्रवास में *"सीआरपीसी वुमन विंग मुंबई"* की विभागीय अध्यक्षा तथा फिल्म एवं सिरीयल अभिनेत्री *पी. मिनाक्षी* इन्होने ठाणे - कल्याण पदाधिकारी समवेत, सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ मिलिंद जीवने 'शाक्य' इनसे भेट कर, विभिन्न विषयों पर चर्चा की. तथा संघटन के मजबुतीकरण पर, सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष से मार्गदर्शन पाया.
No comments:
Post a Comment