Saturday, 23 March 2024

 👌 *बुध्दमय भारत बनाना है...!*

       *डॉ. मिलिन्द जीवने 'शाक्य'*

       मो. न. ९३७०९८४१३८


अगर यहां अंधेरा होता है

तो उजाला भी है इस जगत में

तुम अधिकार पाना चाहते हो

तुम्हे खुलकर सामने आना है

संघर्ष कर आगे बढना है

खुले मन से विचारों को रखना है

तभी तो तुम सफलता पाते हो...

डरकर ना ही तो रहना है

ना ही छुपे रहे तुम्हे बैठना है

आगे बढकर बसं दटना है

संघर्ष का नाम ही जीवन है

तभी तुम्हे अधिकार मिलना है

एक कदम आगे बढना है

भीम बा विचारों पर संघर्ष करना है...

संविधान तो अधिकार देता है

वही कुछ छिननेवाले भी होते है

असत्य - झुट के सहारों पर

कच्चे मकान भी बांधे जाते है

हमें तो इनसे परे होकर

प्रेम मैत्री बंधुता करुणा के

बुध्द मार्ग पर ही हमें चलना है....

सवर्णमय भारत बनाना है

शांतीमय भारत बनाना है

मैत्रीमय भारत बनाना है

प्रेम का भारत बनाना है

अशोक का भारत बनाना है

विकास भारत बनाना है

बुध्दमय भारत बनाना है....!!!


**************************

नागपुर, दिनांक २०/०३/२०२४

No comments:

Post a Comment